पीलीभीत। भारत स्काउट और गाइड का जल सेवा शिविर चौथे दिन रेलवे स्टेशन चौराहे पर लगाया गया। शहर में सार्वजनिक जगहों पर पेयजल की व्यवस्था न होने से जल सेवा शिविर में राहगीरों शीतल पेयजल पीकर प्यास बुझाई।
भारत स्काउट और गाइड्स की ओर से शहर में सात दिवसीय जल सेवा शिविर चल रहा है। जल सेवा शिविर चौथे दिन रविवार को रेलवे स्टेशन चौराहे पर लगाया गया। इस चौराहे पर पेयजल की व्यवस्था न होने के कारण यात्रियों को भारी दिक्कतें होती हैं। शिविर में यात्रियों ने शीतल पेयजल पीकर प्यास बुझाई। शिविर में जिला प्रशिक्षक अभिषेक पांडे, वर्तिका सुमन, प्रभा यादव, पूजा राठौर, मानसी गौड़, नेहा पाठक, प्रिंसी मिश्रा, हिमांशी सोम, मोहित राठौर संजीव गौड़, अनिल कुमार, पवन कुमार, आदित्य पाठक, अंकुर मौर्य समेत स्काउट गाइड्स मौजूद रहे।