पूरनपुर। गर्मी में खराब बिजली आपूर्र्ति से उपभोक्ता परेशान हैं। आलम यह है कि रोस्टरिंग के अलावा बिजली लाइनों पर ट्रिपिंग के कारण बिजली आने और जाने का क्रम पूरे समय जारी रहता है। ट्रिपिंग को लेकर लोगों में खासा रोष है।
नगर समेत क्षेत्र में बिजली सप्लाई एक सप्ताह दिन मेें तो एक सप्ताह रात में दी जाती है। शेड्यूल के तहत मिलने वाली बिजली सप्लाई पूरे समय न मिलकर उसके आने-जाने का क्रम बिजली सप्लाई के रहने के निर्धारित समय तक जारी रहता है। ट्रिपिंग को लेकर उन उपभोक्ता को लाइन चेंज ओवर करते ही समय बीत जाता है जिनके यहां जनरेटर कनेक्शन है। अन्य उपभोक्ता बिजली आने के इंतजार में रहते हैं। ट्रिपिंग की समस्या को लेकर पावर चलित उपकरणों का उपयोग भी नहीं हो पा रहा है। इस समस्या को लेकर उपभोक्ताओें में खासा रोष है। विभागीय अफसरों का कहना है कि ओवर लोड और गर्मी में ढीले हुए तारों के आपस में लड़ने से समस्या बनी हुई है।
इंसेट----
19 मई को बिजली सप्लाई मिलने पर हुई ट्रिपिंग का ब्यौरा
बिजली सप्लाई आई ट्रिपिंग और फाल्ट पर गई
सुबह 8.05 बजे 8.15
9.54 9.55
10.00 10.15
10.45 11.15
11.20 11.25
12.20 12.23
12.30 12.55
13.05 14.15
14.20 14.50
15.00 इसके बाद भी आने जाने का सिलसिला जारी रहा।