पूरनपुर। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का 21 सदस्यीय दल आठ दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण को अलीगढ़ रवाना हुआ। दल को भाजपा नेता बाबूराम पासवान समेत कई लोगों ने विदाई दी।
अलीगढ़ में 21 मई से आठ दिवसीय शारीरिक, बौद्धिक, मानसिक विकास आदि को शौर्य प्रशिक्षण शिविर शुरू होगा। प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का एक दल रवाना हुआ। दल को भाजपा नेता बाबूराम पासवान, ओमप्रकाश शुक्ला ने रवाना किया। दल में ओरीलाल, अजय वर्मा, डिप्टीराम कुशवाहा, विवेकानंद वर्मा, जितेंद्र राठौर, प्रमोद कुमार, प्रदीप सिंह, योगेंद्र कुमार, रवि कुमार शर्मा, पवन कुमार, रवींद्र सिंह, बागेश सिंह, बृजनंदन, मुकेश, बाबूराम, सत्यपाल, सुंदरम सिंह, शिवम, राम विनोद, घनेंद्र सिंह यादव, रुम सिंह आदि थे।