पीलीभीत। दस लाख रुपये, कार और एसी की मांग पूरी न होने पर अंबाला कैंट निवासी पति ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। सुनगढ़ी पुलिस ने आरोपी पति समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
शहर के मोहल्ला नई बस्ती निवासी शिवांगी नागपाल ने बताया कि उनका विवाह चार दिसंबर 2011 को अंबाला कैंट के मोहल्ला कीर्तनगर एकता विहार निवासी तीर्थराम के बेटे विजय नागपाल के साथ हुआ था। शादी के बाद ससुरालीजन दहेज में 10 लाख रुपये, कार और एसी की मांग करने लगे। आर्थिक स्थिति अच्छी न होने पर पिता ने मांग पूरी करने में असमर्थता जताई। इससे नाराज ससुरालीजन उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे।
आरोप है कि पति के संबंध जेठानी से हैं। जेठ और जेठानी ने मारपीट के दौरान उसके पेट पर लात मार दी, जिससे पांच माह का गर्भपात हो गया। 12 मई को उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया और कपड़े, जेवर आदि भी छीन लिए। पति दूसरा विवाह करने की धमकी दे रहा है। सुनगढ़ी पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर पति, ससुर तीर्थराम, देवरानी, पदमा नागपाल, जेठ सुनील, जेठानी हिमांशी सहित छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।