पीलीभीत। शहर के मोहल्ला डोरी लाल निवासी एक पत्रकार के घर में शार्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे मोहल्ले में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने घंटे भर बाद बमुश्किल आग पर काबू पाया।
हादसा शनिवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे हुआ। मोहल्ला डोरी लाल निवासी पत्रकार सत्येंद्र कुमार चतुर्वेदी परिवार समेत खाना खा रहे थे। तभी दूसरी मंजिल पर बने एक कमरे में बिजली की शार्ट सर्किट से आग लग गई। बैटरा और टीवी तेज धमाके के साथ फट गया। धमाके पर जब वह छत पर गए तो देखा कमरे में रखा सामान धू-धू कर जल रहा था। आग की लपटे कमरे के बाहर निकल रही थीं। यह देख मोहल्ले में हड़कंप मच गया। शोरशराबे पर तमाम मोहल्लेवासी भी मौके पर जमा हो गए। आग इतनी तेज थी कि कोई कमरे तक जाने का साहस नहीं जुटा पा रहा था। आग बेकाबू होते देख घटना की सूचना इंस्पेक्टर सदर सुदेश कुमार सिंह और फायर ब्रिगेड को दी गई। दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड में 12 हजार की नगदी, टीवी, डीवीडी, बिस्तर, कपड़े आदि सामान राख हो गया।