पीलीभीत। बरेली मंडल के डीआईजी देव कुमार एंटनी ने माना कि जिले में चोरी, हत्या, लूट जैसे गंभीर अपराधों में पिछले माह की अपेक्षा कमी आई है। उन्होंने कहा कि खुलेआम घूम रहे अपराधियों को हरहाल में सीखचों की पीछे जाना होगा। वह यहां पत्रकारों से बात कर रहे थे।
श्री एंटनी रविवार को दिन में करीब डेढ़ बजे पीडब्लूडी गेस्ट हाउस पहुंचे। पुलिस लाइंस के सभागार में सभी थानेदारों और पुलिस अधिकारियों की बैठक कर अपराधों समीक्षा की। बैठक में थानेवार हत्या, डकैती, रोडहोल्डप और दुराचार जैसे गंभीर मामलों की समीक्षा की। उन्होंने हत्या और हत्या के प्रयास समेत लंबित मामलों में कार्रवाई के निर्देश दिए। बोले: अपराधियों को हर हाल में जेल की सीखचों में जाना होगा। कहा, जिले में अपराध का ग्राफ काफी कम हुआ है। लगभग सभी घटनाओं का खुलासा हो गया। इन घटनाओं में प्रकाश में आने के बाद से फरार चल रहे अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि 15 दिन के भीतर डीजीपी और गृह सचिव मंडलीय समीक्षा बैठक कर सकते हैं। वह किसी भी जनपद के ग्रामीण व शहरी थानों को भी जा सकते हैं।
बैठक के दौरान एएसपी डॉ अरविंद भूषण त्रिपाठी, सीओ सिटी दिनेश कुमार शर्मा, बीसलपुर, पूरनपुर, जहानाबाद सीओ, इंस्पेक्टर सदर सुदेश कुमार सिंह, एसओ सुनगढ़ी केसरी सिंह आजाद, एसओ हजारा प्रदीप कुमार शुक्ला समेत सभी कोतवाल और थानेदार मौजूद रहे।