बीसलपुर। मंडी में गेहूं तोल न होने से किसान भड़क उठे। शनिवार को किसानों ने तहसील परिसर में पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने खाद्य रसद मंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा कर गेहूं तोल शुरू कराने की मांग की।
गांव फिरसहा चुर्रा के कई किसान मंडी में एक सप्ताह पूर्व अपना गेहूं तुलाने आए थे, मगर उनका गेहूं तोल नहीं किया गया। गेहूं तुलने के आसार न देखते हुए किसानों ने तहसील परिसर में आकर विपणन विभाग के विरोध में प्रदर्शन कर नारेबाजी की। किसानों ने प्रदेश के खाद्य एवं रसद मंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम ओपी वर्मा सौंपकर तोल शुरू कराने की मांग किया। प्रदर्शन करने वालों में सतनाम सिंह, सरजीत सिंह, भगवंत सिंह, आत्मा सिंह, बल्देव सिंह, गुरु लाल सिंह, सरदूल सिंह, सुखदेव सिंह, जसवंत सिंह, कुलवंत सिंह, हरदीप सिंह, गुरूवचन सिंह, मंजीत सिंह, जसपाल सिंह आदि थे।