पीलीभीत। पीलीभीत से माधोटांडा जाने वाला मार्ग समय से पूर्व टूटने के कारणों की जांच के बाद शनिवार को तीन अधिकारियों के पैनल ने ठेकेदारों पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।
इस मार्ग का निर्माण सी एंड डीएसवाई योजना के तहत कराया गया था। मार्ग के समय से पूर्व टूटने की शिकायत पर तत्कालीन डीएम रिऋु माहेश्वरी ने एसडीएम सदर, अधिशासी अभियंता लोकनिर्माण विभाग व अधिशासी अभियंता आरईएस को जांच का जिम्मा सौंपा था। श्रीमती माहेश्वरी ने ठेकेदार एटा निवासी अचल सिंह व कुंवरपाल सिंह को रोड की मरम्मत के भी निर्देश दिए थे। मरम्मत न कराने पर उन्होंने एफआईआर दर्ज कराने को कहा था। इस पर ठेकेदारों ने मरम्मत कार्य शुरू करवाया ही था कि डीएम का स्थानांतरण हो गया। बताते हैं कि ठेकेदारों ने काम पुन: रोक दिया। शनिवार को एसडीएम सदर मोहम्मद नईम, आरईएस व पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंताओं ने मौके पर पहुंच कर जांच की। अधिकारियों ने बताया कि सड़क खोद कर देखी गई। सड़क का रखरखाव न होने के कारण टूटना पाया गया। इसके लिए ठेकेदारों को गैर जिम्मेदाराना रवैय्ये का दोषी पाते हुए एफआईआर के निर्देश दिए गए हैं।