बीसलपुर। एसडीएम ओपी वर्मा के निर्देश पर नगर पालिका परिषद के अधिकारियों ने शनिवार को मोहल्ला पटेल नगर में एक दबंग द्वारा सार्वजनिक रास्ते पर अवैध रूप से उठवाई गई पक्की दीवार ढहवा दी है।
मालूम हो कि काफी समय पूर्व सार्वजनिक रास्ते पर अवैध रूप से पक्की दीवार उठवा ली थी, जिससे उधर का यातायात प्रभावित होने लगा था और निकलने वालों को काफी दिक्कत होने लगी थी। मोहल्ले वालों ने पहले तो यह समस्या नगर पालिका परिषद के अधिकारियों को बताई थी, लेकिन उन अधिकारियों द्वारा ध्यान न दिए जाने पर एसडीएम से संयुक्त रूप से शिकायत की गई थी। इस मौके पर ईओ सुरेंद्र प्रताप, सफाई निरीक्षक अहमद हसन, सफाई कर्मचारी और पुलिस कर्मी मौजूद थे। पालिका अधिकारियों ने दोबारा ऐसी हरकत करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।