बीसलपुर। उच्च अधिकारियों के निर्देश के परिपालन में कोतवाली पुलिस ने शनिवार को मंडी गेट पर अनावश्यक रूप से खड़ सरकारी गेहूं भरे ट्रकों को लाठी फटकार कर खदेड़ दिया है।
मालूम हो कि यहां के स्टेट वेयर हाउस और सेंट्रल वेयर हाउस में अभी तक सरकारी गेहूं का भंडारण हो रहा था। भंडारण होने से पूर्व गेहूं भरे ट्रकों की मंडी परिसर में स्थित धर्मकांटे पर तौल भी होती थी। छह दिन पूर्व उच्चाधिकारियों ने फरमान जारी कर दिया कि मंडी के भीतर खड़ ट्रकों का गेहूं स्टेट वेयर हाउस में उतरेगा और मंडी के बाहर खड़ ट्रकों का गेहूं जिला बरेली के भुता क्षेत्र के गांव अमलोनीपुर स्थित स्टेट वेयर हाउस की गोदामों में भंडारित होगा। मंडी गेट पर खड़ ट्रक कर्मचारियों ने उच्चाधिकारियों के इस निर्देश को मानने से मना कर दिया। नतीजतन मंडी गेट पर ट्रकों की लंबी लाइन लगी होने से उधर से आवागमन को खासी दिक्कत होती थी। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने मंडी गेट पर अनावश्यक रूप से खड़ गेहूं भरे ट्रकों को खदेड़ दिया। चालक उन ट्रकों को अब अमलोनीपुर के वेयर हाउस में ले गए हैं।