पूरनपुर। शेरपुर के नवनिर्मित उपकेंद्र से बिजली सप्लाई शुरू कर दी गई। इससे नगर के अलावा शेरपुर क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं को ट्रिपिंग से राहत मिलेगी।
मालूम हो कि शेरपुर कलां में 132 केवीए का विद्युत उपकेंद्र बनाया गया है। कुछ तकनीकि कमियों को लेकर नवनिर्मित विद्युत उपकेंद्र से बिजली सप्लाई शुरू नहीं की जा रही थी। अवर अभियंता रियाजुद्दीन ने बताया कि शनिवार को बिजली सप्लाई देकर शेरपुर कलां के विद्युत उपकेंद्र को शुरू कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इससे अब पूरनपुर के विद्युत उपकेंद्र का लोड कम होगा।