पीलीभीत। आदर्श रेलवे स्टेशन पर धूम्रपान पर रोक लगाने के लिए भारत स्काउट गाइड और पूर्वोत्तर रेलवे ने विशेष अभियान चलाकर लोगों को धूम्रपान न करने की सलाह दी।
शनिवार को महावीर ग्रुप लीड मनोज अग्निहोत्री और सरोजनी नायडू महिला ग्रुप लीडर मीना अग्निहोत्री के नेतृत्व में स्काउट गाइडों ने स्टेशन पर ध्रूमपान निषेध अभियान चलाया। अभियान में कई लोग बीड़ी, सिगरेट पीते पाए गए। स्काउट गाइडों ने उन्हें रेलवे स्टेशन पर धूम्रपान करने पर जुर्माना, सजा समेत अन्य प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए स्टेशन पर धूम्रपान न करने की हिदायत दी। इस दौरान ट्रेनों के पायदानों और छतों पर बैठकर यात्रा करने वाले यात्रियों को नीचे उतारा और सुरक्षित यात्रा करने की नसीहत दी। अभियान में गोपाल सक्सेना, आलोक सक्सेना, नितिन सक्सेना, नरेंद्र पाल, पल्लवी, नेहा आदि थे।