पीलीभीत। लालबहादुर शास्त्री शिक्षा निकेतन में ग्रीष्म शिविर में गुलदस्ता सजाओ प्रतियोगिता हुई, जिसमें छात्रा सुनीता को पहला और अर्जुन प्रजापति को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ, जबकि कुलदीप त्रिवेदी तीसरे स्थान पर रहे।
लालबहादुर शास्त्री शिक्षा निकेतन में हुई प्रतियोगिता में प्रतिभागी बच्चों ने संदर और मनमोहक फूलों से गुलदस्ते सजाकर सभी का मन मोह लिया। ग्रीष्म शिविर में बतौर मुख्य अतिथि ललौरीखेड़ ब्लॅक से आए सत्वीर सिंह ने कहा कि प्रकृति के कारण ही आज हमारी अनेक आवश्यकताओं की पूर्ति होती है। यदि प्रकृति के नि: शुल्क उपहार न हो तो हमारा जीवन नष्ट हो जाएगा। तुलसी, एलोवेरा, अश्वगंधा, हल्दी आदि पौधों का विभिन्न रोगों में कै से उपयोग हो। इस बारे में भी बिस्तार से बताया।