पीलीभीत। भारत स्काउट और गाइड के तत्वावधान ने शहर में तीसरे कई स्थानों पर जल सेवा शिविर लगाया। शिविर पर आने-जाने वाले सभी राहगीरों को शीतल पानी पिलाकर उनकी प्यास बुझाई।
बतादें कि भारत स्काउड और गाइड्स के तत्वावधान में शहर में सात दिवसीय जल सेवा शिविर चल रहा है। यह शिविर शहर के अलग-अलग स्थानों पर लगाया जाता है। शनिवार को जिला प्रशिक्षक अभिषेक पांडे के संरक्षण में शिविर का आयोजन डिग्री कॉलेज चौराहा और इशव शक्ति बारात घर के सामने लगाया गया। जहां स्काउट गाइड्स ने सभी राहगीरों को शीतल स्वच्छ पेयजल पिलाकर प्यास बुझाई। नैमिषारण्य से एक सत्संग में आए सिरजनहार दयालदास जी ने सानिध्य प्रदान किया। शिविर में रविंद्र कुमार, अंकुर मौर्य, वीरपाल मौर्य, हिमांशु अवस्थी, अनोखे लाल, सचिन सक्सेना, पवन कुमार, अनिल कुमार, मोहित राठौर, छवि यादव, प्रभा यादव पूजा राठौर, संजीव गौड़ आदित्य पाठक, अंकुर मौर्य समेत कई स्काउड गाइड्स व रोवर रेंजस मौजूद रहे।