मझोला। राजस्व परिषद इलाहाबाद के स्थ्गनादेश के बाद भी गांव फुलैया में सुरेंदर जीत गुप्ता और भूपेंदर सिंह की जमीन पर कुछ लोगों ने देर शाम जबरन कब्जे का प्रयास किया, जिस पर दो पक्ष आमने सामने आ गए। मालूम हो कि यहां की सैकड़ एकड़ भूमि को वक्फ भूमि दर्शाने का प्रयास चल रहा है। शनिवार की शाम को कुछ लोगों ने कब्जे का प्रयास किया, जिस पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत कर दिया, लेकिन गांव के दोनों पक्षों में तनाव व्याप्त है।