पीलीभीत। जिले के पुलिस बेड़े में प्रशिक्षण पूरा होने के बाद 41 नए कांस्टेबिल और शामिल हो गए। मुरादाबाद और सीतापुर पीटीसी से आए 41नए कांस्टेबिलों ने शनिवार को अपनी आमद दर्ज करा दी। सीओ सिटी ने उनकी एक बैठक ली और उन्हें नैतिकता का पाठ पढ़ाया।
जनवरी माह में जिले में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 27 रंगरूट फेल हो गए थे, जिन्हें प्रशिक्षण के लिए मुरादाबाद भेजा गया था। सभी रंगरूट मुरादाबाद और 14 महिला रंगरूट सीतापुर पीटीसी से ट्रेनिंग पास कर सभी कांस्टेबिल बन गए। सभी महिला रंगरूटों समेत 41 नई कांस्टेबिलों ने शनिवार को जिले में अपनी आमद दर्ज करा दी।
सीओ सिटी दिनेश चंद्र मिश्रा ने सभी को बैठक में नैतिकता का पाठ पढ़ाते हुए कुछ जरूरी टिप्स दिए। पुलिस लाइंस के मीटिंग हॉल में बैठक के दौरान उन्होंने प्रशिक्षुओं की बौद्धिक क्षमता को भी परखा। कहा कि सभी अपना एक रजिस्टर बनाएं। उनमें प्रोफार्मा बनाए और थाने के अभिलेखों की अच्छी जानकारी रखें। जब अभिलेखों की अच्छी जानकारी होगी तभी आत्म विश्वास बढ़ेगा। सीओ सिटी ने बताया कि प्रशिक्षु आरक्षियों को व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए रविवार से जिले के विभिन्न थानों में भेजे जाएंगे।