पीलीभीत। अपने जिले में गैस आपूर्ति की किल्लत में इजाफा होने की संभावना बढ़ गई है। यह समस्या एलपीजी ट्रांसपोर्टरों के हड़ताल पर जाने से पैदा हुई है।
इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के सीनियर एरिया मैनेजर एमके सिन्हा ने डीएसओ ओमपाल सिंह को भेजे पत्र में एलपीजी ट्रांसपोर्टरों के हड़ताल पर चले जाने की सूचना दी है। उनके हड़ताल पर जाने से गैस की आपूर्ति बाधित होने की आशंका जताई गई है। डीएसओ श्री सिंह ने सभी गैस वितरकों को पत्र भेजकर घरेलू गैस सिलंडरों की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश देते हुए कहा है कि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उन्हें अवगत करवाएं और प्रतिदनि होने वाली आमद व वितरण की सूचना उनके कार्यालय को अनिवार्य रूप से दें।