पीलीभीत। बाबा जय गुरुदेव के शरीर छोड़ने की खबर से जिले में उनके हजारों भक्त स्तब्ध रह गए। बाबा के अंतिम दर्शनों को भक्तों का रेला चल पड़ा मथुरा की ओर। हाल ये था कि शनिवार को दोपहर बाद रेलवे प्लेटफार्म पर पैर रखने तक की जगह नहीं थी। ट्रेन में जगह नहीं मिलने पर भक्त छतों पर भी बैठकर गए। हर तरफ जयगुरुदेव संगत नजर आ रही थी। जीआरपी जवान भी भीड़ को संभालने के लिए मुस्तैद रहे।
बाबा ने शुक्रवार की रात शरीर छोड़ा। यह खबर रात में ही यहां आ गई थी। शहर से उनके तमाम अनुयायी रात में ही निजी साधनों से निकले गए। इधर, सुबह से प्लेटफार्म पर बाबा के भक्तों का समूह उमड़ने लगा। हर कोई बाबा के अंतिम दर्शन को बेताब था। महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे और जवान सभी मथुरा की ओर रुख कर चुके थे। यहां से गुजरने वाली हर ट्रेन पहले से ही फुल थी। लोग छतों पर तक बैठकर रवाना हुए। प्लेटफार्म पर हर तरफ भीड़ ही भीड़ थी। यहां तक कि स्टालों पर खान-पान का सामान समाप्त हो गया तो पीने के पानी के लिए लोगों को जद्दोजेहद करनी पड़ी।
बरखेड़ा के दीनानाथ परिवार सहित प्लेटफार्म पर दिखे। उनसे पूछा, कोई दिक्कत तो नहीं। वह बोले, बाबा के भक्तों को कोई परेशानी नहीं होती। उनकी समस्याएं स्वत: समाप्त हो जाती हैं। उनके साथ ही हर किशोर, श्यामा चरन, रामविलास, रघुनाथ भी मथुरा रवाना हुए। ऐसे हजारों परिवार बाबा के दर्शन को मथुरा गए हैं। प्लेटफार्म पर भीड़ को देखते हुए एसओ जीआरपी तेज बहादुर ने सभी जवानों को जगह-जगह तैनात कर निगरानी के निर्देश दिए।
बाक्स
...और छा गया आश्रम पर मायूसी
19 पीबीटीपी 25,26
शहर के बाहर आसाम चौराहे पर स्थित बाबा जयगुरुदेव आश्रम पर शनिवार को सुबह से मायूसी छाई रही। यहां के सभी लोग रात ही बाबा के दर्शन को मथुरा रवाना हो गए थे। दिन भर लोग यहां आते रहे और बाबा के चित्रों को लोगबाग निहारते देखे गए। शाम को पूरनपुर के सपा विधायक पीतमराम पहुंचे। उन्होंने बाबा के चित्रों के आगे हाथ जोड़कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। विधायक पीतराम बाबा के अनुयायी हैं। वह मथुरा आश्रम पर भी जा चुके हैं। बाबा के शरीर त्याग करने के बाद से आश्रम पर मायूसी छा गई है।
बाक्स
विधायक हेमराज भी बाबा के दर्शन करने जाएंगे
बरखेड़ा से सपा विधायक और बाबा जयगुरुदेव के भक्त हेमराज वर्मा के आवास पर शोकसभा कर बाबा को श्रद्धांजलि दी गई। विधायक ने कहा है कि वह बाबा के अंतिम दर्शन को मथुरा जाएंगे। शोक सभा में नरेंद्र मिश्रा कट्टर, राजू शर्मा, जिला पंचायत सदस्य धर्मेश गंगवार, राजू सोनकर, धर्मेंद्र सिंह भदौरिया, राजकुमार वर्मा, लक्ष्मण प्रसाद समेत तमाम लोग मौजूद रहे।