पीलीभीत। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के ग्राम लुधपुरा में एक युवक ने अपने सगे भाई को मृत दर्शाकर जायदाद की वरासत करा ली। शहर कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की है।
ग्राम लुधपुरा निवासी वेदराम ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि वह लंबे समय में शहर कोतवाली क्षेत्र के तहत ग्राम अलीगंज में रहता है। तहसीलदार को शपथ पत्र देकर भाई लालमन ने उसकी 15 साल पहले मौत हो जाना दर्शाकर राजस्वकर्मियों की मदद से जमीन जायदाद अपने नाम वरासत करा ली। तीन माह पूर्व जब उसे इस बात की जानकारी हुई तो उसके होश उड़ गए। उसने अपने को जीवित होने का प्रमाण दिया और कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पुलिस से शिकायत के बाद भी जब रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई तो उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने लालाराम के खिलाफ धोखाधड़ी में रिपोर्ट दर्ज की है