पीलीभीत। रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद मुज़म्मिल ने गुरुवार को पूरनपुर के एक व पीलीभीत के दो डिग्री कालेजों में चल रही परीक्षा का निरीक्षण किया। वे ऐतिहासिक शाही जामा मस्जिद भी गए और उसके इतिहास के बारे में भी जानकारी ली।
कुलपति सबसे पहले पूरनपुर के गन्ना कृषक महाविद्यालय पहुंचे। वहां परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने पीलीभीत के उपाधि कालेज और राम लुभाई साहनी राजकीय महिला महाविद्यालय में भी परीक्षाओं का निरीक्षण किया। साथ आए स्टाफ ने परीक्षार्थियों की तलाशी ली। किसी भी परीक्षार्थी के पास कोई नकल सामग्री न पाकर उन्होंने परीक्षा व्यवस्थाओं पर संतोष जताया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पीके सिंह ने उन्हें प्राइवेट परीक्षा संपन्न कराने में आ रही परेशानियों से अवगत कराया। आखिर में वह शाही जामा मस्जिद पहुंचे। मस्जिद की बुलंद और खूबसूरत इमारत देख उसके इतिहास के बारे में जानने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि इतनी बुलंद मस्जिद बनाने वाले हमारे अबा-ओ-अजदाद (पुरखे) ही थे। उनके साथ प्रोफेसर सुबोध धवन, डॉ सुमन कुमार शर्मा, डॉ आरएस मिश्रा सहित स्टाफ के अन्य लोग भी थे।