पूरनपुर। मजिस्ट्रेट और पूर्व तहसीलदार के पुत्र की मौजूदगी में ट्रेजरी का डबल लाक खोल कर चार्ज करा दिया गया। डबल लाक में रखी गई लाखों की नगदी आदि पूरी पाई गई।
बता दें कि ट्रेजरी के डबल लाक की चाबियां संबंधित तहसीलदार और नायब नाजिर के पास होती है। दोनों की मौजूदगी में ही डबल लाक खोला जाता है। डबल लाक में विभिन्न स्त्रोत से प्राप्त रकम रखी जाती है। इसके अलावा बैंक शाखाओं में किन्हीं कारणों से वसूली की धनराशि जमा न होने पर भी उक्त धनराशि को डबल लाक में रखा जाता है। बृहस्पतिवार को नायब तहसीलदार राजवीर सिंह, पूर्व तहसीलदार के पुत्र रत्नेश सिंह, सब ट्रेजरी आफीसर, रोकड़िया की मौजूदगी में डबल लाक खोला गया।
मालूम हो कि तहसीलदार नंद कुमार की 25 अप्रैल को एक सड़क हादसे मेें उस समय मौत हो गई थी। जब वे डीएम की अगवानी करने जिला मुख्यालय जा रहे थे। आसाम रोड पर पीलीभीत की पूरनपुर गेट पुलिस चौकी के समीप ट्रक-जीप की टक्कर मेें तहसीलदार नंद कुमार और उनके घरेलू नौकर की मौत हो गई थी। जीप चालक मुकेश कुमार और दो होमगार्ड घायल हुए थे। जिनका अब भी इलाज चल रहा है।