पूरनपुर। एसडीएम पीके आर्या ने कहा कि संभावित बाढ़ से निपटने को सर्तक रहने की जरूरत है। बाढ़ से पूर्व तैयारियां पूरी कर लें। लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिन कर्मचारियों की बाढ़ चौकियों पर ड्यूटी लगाई जाए वे मौजूद मिलने चाहिए।
खंड विकास सभागार में वे संभावित बाढ़ से निपटने को बुलाई बैठक में लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में नावें है। उनको सही स्थिति में कर लिया जाए और जिन ग्राम पंचायतों में नावें नहीं है वे ग्राम पंचायत से प्रस्ताव पास कराकर नावें खरीद ले। पशु चिकित्सा विभाग को बाढ़ से पहले बाढ़ में होने वाली संभावित बीमारियों से बचाव को पशुओं को टीकाकरण कराने के निर्देश दिए। जबकि स्वास्थ्य विभाग को क्लोरीन आदि की गोलियां बांटने सहित तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि नाव की क्षमता कम होने पर अक्सर अधिक लोग नाव में सवार होने का प्रयास करते है। पुलिस को ऐसे लोगों को रोकने की जरुरत है। कोटेदारों को प्रकाश व्यवस्था को लेकर बाढ़ पीड़ितों को असुविधा न हो को लेकर केरोसिन का वितरण करने और खाद्य सामग्री का पर्याप्त स्टाक रखने के निर्देश दिए। बैठक में क्षेत्र में नावों, नाविकों, तैराकों आदि की सूची तैयार की गई। बैठक में तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी, नायब तहसीलदार राजवीर सिंह, एडीओ जगदीश गंगवार, पशु चिकित्साधिकारी डॉ. रवींद्र सिंह राठौर, पूर्ति निरीक्षक मूलचंद मिश्र, कोटेदार, लेखपाल, चकबंदी विभाग के कर्मचारी, प्रधान आदि थे।