पीलीभीत। गुरुवार को हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक मजदूर की जान चली गई। करंट इतना जबरदस्त लगा कि शरीर जगह जगह झुलसने के बाद फट गया। इस मामले में निर्माण प्रभारी विद्यालय के प्रधान अध्यापक को निलंबित कर दिया गया। मजदूर गांव वाहनपुर में जूनियर हाईस्कूल में अतिरिक्त क्लासरूम के लिंटर पर तरी लगाने को भेजा गया था। विधायक हेमराज वर्मा और प्रशासनिक अफसरों ने मौका मुआयना किया। मृतक के परिजनों को मुआवजा देने के निर्देश दिए गए हैं।
थाना गजरौला के गांव वाहनपुर में जूनियर हाईस्कूल भवन में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कराया गया है। पंद्रह दिन पूर्व लिंटर डाला गया। गुरुवार को दोपहर करीब साढ़े बारह बजे निर्माण प्रभारी प्रधान अध्यापक रामभरोसे लाल ने गांव के मजदूर राधेश्याम (27) को लिंटर पर तरी करने को छत पर भेज दिया। कक्ष के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन ने मजदूर राधेश्याम को ऊपर खींच लिया। इसके बाद वह जमीन पर आ गिरा। उसका पूरा शरीर जगह जगह से झुलस कर फट गया। घटना बाद तमाम लोग वहां एकत्र हो गए। घटना की सूचना पर विधायक हेमराज वर्मा कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गए। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस व प्रशासनिक अफसरों को दी। साथ ही अधिकारियों की लापरवाही सामने आने और कार्रवाई को कहा। सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. मोहम्मद मोबीन खान, सीओ सिटी दिनेश कुमार शर्मा, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, एसडीओ नजम अहमद, खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ने मौका मुआयना किया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
0000
बाक्स
मुआवजे की घोषणा
सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि मृतक के नाम पट्टे की कृषि भूमि है। उसके परिवार को कृषक बीमा योजना के तहत एक लाख रुपये और पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
0000
बाक्स
निर्माण पूरी तरह नियम विरूद्ध
बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता अखिलेश कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि विभाग के नियमानुसार बिजली की लाइन के नीचे किसी भी भवन का निर्माण नहीं कराया जा सकता। इस घटना के लिए कार्यदायी संस्था पूरी तरह दोषी है।
0000
बाक्स
प्रधान अध्यापक निलंबित
खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ने मौका मुआयना के बाद निर्माण प्रभारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामभरोसे लाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन्होंने बताया कि प्रकरण की विभागीय जांच भी की जाएगी।
0000
बाक्स
अनाथ हो गया परिवार
घटना की सूचना मृतक राधेश्याम के गांव पहुंचते ही वहां कोहराम मच गया। उसके परिवार में पत्नी रामबेटी के अलावा तीन पुत्रियां गायत्री (5), रुचि (3) व दीपांशी डेढ़ वर्ष हैं। पत्नी व बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है। गांव के लोग रामबेटी को ढांढ़स बंधा रहे थे।