पीलीभीत। एसडीएम सदर मोहम्मद नईम ने बृहस्पतिवार को गेहूं खरीद केंद्रों का निरीक्षण किया, जिसमें कई सेंटरों पर तौल बंद मिली। उन्होंने चेतावनी देते हुए तौल शुरू कराई।
एसडीएम सदर ने सबसे पहले मंडी समिति स्थित नफेड के सेंटर को चेक किया, जहां किसान मिले, लेकिन तौल नहीं हो रही थी। उन्होंने केंद्र प्रभारी नईम अहमद को हिदायत देते हुए खरीद शुरू कराई। इसके बाद वह यूपीएसएस के सेंटर पर गए। यहां भी खरीद नहीं होते मिली, जिस पर उन्होंने सेंटर इंचार्ज एसपी द्विवेदी से स्पष्टीकरण मांगा है। इसके अलावा यूपी एग्रो के सेंटर पर चेकिंग में सबकुछ ठीक मिला। उन्होंने खरीद न रोकने की चेतावनी दी है। साथ ही कहा है कि दोबाद खरीद बंद मिली तो कार्रवाई की जाएगी।