{"_id":"1-41749","slug":"Pilibhit-41749-122","type":"story","status":"publish","title_hn":"किसानों के लिए खुलेगा नेत्र चिकित्सालय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
किसानों के लिए खुलेगा नेत्र चिकित्सालय
Pilibhit
Updated Thu, 17 May 2012 12:00 PM IST
बीसलपुर। सहकारी गन्ना विकास समिति की वार्षिक बैठक में 42 लाख रुपये का लाभ बजट पास किया गया।
बुधवार को समिति सभागार में आयोजित बैठक में चार करोड़ नब्बे लाख की अनुमानित आय और चार करोड़ 48 लाख रुपये के अनुमानित व्यय का बजट पास किया गया। यह बजट 42 लाख रुपये के शुद्ध लाभ का है। बैठक में गन्ना किसानों के लिए नेत्र चिकित्सालय खुलवाने का निर्णय लिया गया। नेत्र चिकित्सालय के लिए नि:शुल्क भूमि प्राप्त करने का प्रयास किया जाएगा। बैठक में बीते माह मार्च के लगभग 41 लाख रुपये के खर्चे पास किए गए। तीन साल के लिए कैश क्रेडिट लिमिट (सीसीएल) पास की गई। बैठक में क्षेत्र में सड़कें और पुलिया बनवाने का प्रस्ताव पास किया गया। बैठक की अध्यक्षता संचालक मंडल के अध्यक्ष कुलदीप यादव ने और संचालन समिति सचिव नंदलाल ने किया। बैठक में गन्ना विकास परिषद के एससीडीआई जितेंद्र कुमार, भगवान सिंह, रामबाबू पटेल, गजेंद्र पाल, शशि प्रभा मिश्रा, गायत्री गंगवार, गजेंद्र पाल सिंह, सत्यपाल, अशोक कुमार, सतीश कुमार, राजेश गंगवार समेत डायरेक्टर मौजूद थे।
बीसलपुर। सहकारी गन्ना विकास समिति की वार्षिक बैठक में 42 लाख रुपये का लाभ बजट पास किया गया।
बुधवार को समिति सभागार में आयोजित बैठक में चार करोड़ नब्बे लाख की अनुमानित आय और चार करोड़ 48 लाख रुपये के अनुमानित व्यय का बजट पास किया गया। यह बजट 42 लाख रुपये के शुद्ध लाभ का है। बैठक में गन्ना किसानों के लिए नेत्र चिकित्सालय खुलवाने का निर्णय लिया गया। नेत्र चिकित्सालय के लिए नि:शुल्क भूमि प्राप्त करने का प्रयास किया जाएगा। बैठक में बीते माह मार्च के लगभग 41 लाख रुपये के खर्चे पास किए गए। तीन साल के लिए कैश क्रेडिट लिमिट (सीसीएल) पास की गई। बैठक में क्षेत्र में सड़कें और पुलिया बनवाने का प्रस्ताव पास किया गया। बैठक की अध्यक्षता संचालक मंडल के अध्यक्ष कुलदीप यादव ने और संचालन समिति सचिव नंदलाल ने किया। बैठक में गन्ना विकास परिषद के एससीडीआई जितेंद्र कुमार, भगवान सिंह, रामबाबू पटेल, गजेंद्र पाल, शशि प्रभा मिश्रा, गायत्री गंगवार, गजेंद्र पाल सिंह, सत्यपाल, अशोक कुमार, सतीश कुमार, राजेश गंगवार समेत डायरेक्टर मौजूद थे।