हजारा। जंगल में शिकारियों ने एक पाढ़ा (जानवर) पर हमला करके पकड़ने की कोशिश की, किंतु जानवर गांव की ओर जान बचाकर भाग आया, जिसका वनकर्मी इलाज करा रहे हैं।
उत्तर खीरी वन प्रभाग की संपूर्णानगर रेंज की कबीरगंज वीट के जंगल में बुधवार को शिकारियों ने एक पाढ़ा (जानवर) को शिकार के लिए धारदार औजार से हमला किया, किंतु जानवर शिकारियों के चंगुल से जंगल के बाहर निकलकर खेत के रास्ते होते हुए राणा प्रतापनगर गांव में भाग आया और घरों में छिपने लगा। इस बीच सूचना पर गांव के वन कर्मियों ने घबराए पाढ़ा को पकड़ने के बाद अधिकारियों को सूचना दी। वन क्षेत्राधिकारी जेएन सिंह ने बताया है कि घायल जानवर की पशु चिकित्सक द्वारा इलाज कराया जा रहा है।