बरखेड़ा। क्षेत्र पंचायत की बैठक में पंचायत राज मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इस विकास खंड को राष्ट्रीय पंचायत सशक्तीकरण योजना के अंतर्गत चयनित किये जाने की खुशी जताई गई। बैठक में बाल विकास, समाज कल्याण एवं सिंचाई विभाग के कोई प्रतिनिधि द्वारा भाग न लेने पर निंदा प्रस्ताव पास किया गया।
विकास खंड सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक में ब्लाक प्रमुख ज्ञान प्रकाश गंगवार ने अध्यक्षता करते हुए अवगत कराया कि पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय पंचायत सशक्तीकरण योजना के अंतर्गत अपने विकास खंड का चयन किया गया है। विकास क्षेत्र में विकास कार्य हेतु 15 लाख की धनराशि प्राप्त होगी। इस धनराशि से एक ग्राम पंचायत से दूसरी ग्राम पंचायत जोड़ने वाले संपर्क मार्ग, नाली आदि विकास कार्य कराए जाएंगे। बैठक में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ लोकेश शर्मा ने बताया, जननी सुरक्षा योजना का ग्रामीण क्षेत्र की तेरह सौ सत्तावन व नगरीय क्षेत्र की 76 महिलाओं को लाभ मिला। जल निगम के अवर अभियंता ने बताया, विगत वर्ष 143 नए हैडपंप स्थापित कराए गए। इसके साथ ही 112 रीबोर कराए गए। विभिन्न ग्रामों में 146 हैडपंप खराब हैं जो बजट आने पर सही कराये जाएंगे। बैठक में सहायक विकास अधिकारी कृषि सत्यपाल सिंह, अवर अभियंता विद्युत राजेन्द्र प्रसाद के बजाय सबस्टेशन ऑपरेटर, पशु चिकित्साधिकारी डॉ हयात वारिस सैफी मौजूद रहे। संचालन सहायक विकास अधिकारी पंचायत मेहरबान सिंह राणा ने किया। बैठक में सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी नरायन गंगवार, क्षेत्रीय सपा विधायक हेमराज वर्मा के प्रतिनिधि धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया, खंड विकास अधिकारी जनकसुता आदि ने विचार व्यक्त किए।