बीसलपुर। तहसील भवन में एक नेता के प्राइवेट गनर की बंदूक से अचानक गोली चलने से हड़कंप मच गया। मामले की सूचना लखनऊ तक पहुंच गई है, लेकिन कोतवाली पुलिस अंजान है।
नगर के एक नेताजी बुधवार को शाम चार बजे तहसील कार्यालय में एसडीएम ओपी वर्मा से मिलने आए थे। वह चैंबर में एसडीएम से वार्ता करने लगे। उनका प्राइवेट गनर चैंबर के बाहर पड़ी बेंच पर बैठ गया था। गनर अपनी 12 बोर की इकनाली बंदूक को खोलने बांधने लगा। इसी बीच बंदूक से फायर हो गया। फायर एसडीएम चैंबर के बिल्कुल सामने स्थित नायब तहसीलदार (नगर) के चैंबर के गेट के ऊपर दीवार और छत पर लगा। फायर की चपेट में आकर दीवार के सहारे जा रही बिजली की पाइप लाइन उड़ गई।
फायर से दीवार और छत में छोटे छोटे कई सुराख भी हो गए। गनर भाग गया। मौके पर एसडीएम के सुरक्षा कर्मी भी मौजूद थे। मामले की जानकारी होते ही नेताजी भी एसडीएम से वार्ता पूरी किए बगैर चले गए। एसडीएम श्री वर्मा जब तक बाहर निकलकर आए, तब तक गनर भाग चुका था। फायर होने से तहसील परिसर में हड़कंप मच गया और मौके पर तमाम लोग जमा हो गए। एसडीएम ने बताया कि गनर के नाम पते के बारे में जानकारी की जा रही है। इस संबंध में पूछने पर कोतवाल एसके त्यागी ने इस मामले में अनभिज्ञता जाहिर की है। उधर इस नेता के विरोधी गुट के लोगों ने मोबाइल फोन से लखनऊ में बैठे संबंधित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को सूचना दे दी है।
बीसलपुर। तहसील भवन में एक नेता के प्राइवेट गनर की बंदूक से अचानक गोली चलने से हड़कंप मच गया। मामले की सूचना लखनऊ तक पहुंच गई है, लेकिन कोतवाली पुलिस अंजान है।
नगर के एक नेताजी बुधवार को शाम चार बजे तहसील कार्यालय में एसडीएम ओपी वर्मा से मिलने आए थे। वह चैंबर में एसडीएम से वार्ता करने लगे। उनका प्राइवेट गनर चैंबर के बाहर पड़ी बेंच पर बैठ गया था। गनर अपनी 12 बोर की इकनाली बंदूक को खोलने बांधने लगा। इसी बीच बंदूक से फायर हो गया। फायर एसडीएम चैंबर के बिल्कुल सामने स्थित नायब तहसीलदार (नगर) के चैंबर के गेट के ऊपर दीवार और छत पर लगा। फायर की चपेट में आकर दीवार के सहारे जा रही बिजली की पाइप लाइन उड़ गई।
फायर से दीवार और छत में छोटे छोटे कई सुराख भी हो गए। गनर भाग गया। मौके पर एसडीएम के सुरक्षा कर्मी भी मौजूद थे। मामले की जानकारी होते ही नेताजी भी एसडीएम से वार्ता पूरी किए बगैर चले गए। एसडीएम श्री वर्मा जब तक बाहर निकलकर आए, तब तक गनर भाग चुका था। फायर होने से तहसील परिसर में हड़कंप मच गया और मौके पर तमाम लोग जमा हो गए। एसडीएम ने बताया कि गनर के नाम पते के बारे में जानकारी की जा रही है। इस संबंध में पूछने पर कोतवाल एसके त्यागी ने इस मामले में अनभिज्ञता जाहिर की है। उधर इस नेता के विरोधी गुट के लोगों ने मोबाइल फोन से लखनऊ में बैठे संबंधित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को सूचना दे दी है।