पूरनपुर। बाइक सवार बदमाशों ने दिन-दहाड़े बैंक से रुपये निकालकर घर जा रही शिक्षिका से लूटपाट का प्रयास किया। शिक्षिका के साहस के परिचय पर बदमाश घटना को अंजाम देने में सफल नहीं हो सके। शिक्षिका ने अपना पर्स छीन लिया। छीना झपटी में वह गिरने से घायल हो गई। लूट की सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने आननफानन में मौका देख बैंक शाखा की वीडियो फुटेज में बदमाशों की तलाश की।
घटना मोहल्ला गनेशगंज में बुधवार को दिन में करीब डेढ़ बजे के करीब हुई। रुरिया सलेमपुर प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका ललिता कुमारी नगर के बैंक ऑफ बड़ौदा से 25 हजार रुपये की नगदी निकालकर रिक्शा से वापस घर लौट रही थी। शिक्षिका ने पुलिस को बताया कि गली में रिक्शा वाले को छोड़कर पैदल घर की ओर आ रही थी। इस दौरान पीछे से आए बाइक सवार बदमाश तेजी से आगे निकल गए और आगे से पीछे लौटकर उसका पर्स लूटने लगे। विरोध पर बदमाशों ने उन्हें धक्का दे दिया। इससे उसके हाथ में चोट लगी। शिक्षिका ने बताया कि विरोध कर उन्होंने दो बार बदमाशों से अपना पर्स छीन लिया। शोर मचाने पर कुछ लोग आ गए जिससे वह भाग गए। घटना की सूचना खंड शिक्षा अधिकारी उमेश गौतम ने शिक्षिका को रिपोर्ट दर्ज कराने कोतवाली भेजा। शिक्षिका के अनुसार उचक्के बैंक शाखा से ही उसके पीछे लग गए थे। लूट की सूचना पर आननफानन में पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शिक्षिका को बैंक शाखा ले जाकर वीडियो फुटेज देखी। नगर चौकी इंचार्ज ब्रम्हानंद ने बताया कि शिक्षिका से लूट का प्रयास हुआ है। बैंक की वीडियो फुटेज में शिक्षिका ने एक आरोपी को बाइक सवार के रुप में पहचाना है। इस पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि शिक्षिका के साहस का परिचय देने पर बदमाश लूट की घटना को अंजाम नहीं दे सके।
पूरनपुर। बाइक सवार बदमाशों ने दिन-दहाड़े बैंक से रुपये निकालकर घर जा रही शिक्षिका से लूटपाट का प्रयास किया। शिक्षिका के साहस के परिचय पर बदमाश घटना को अंजाम देने में सफल नहीं हो सके। शिक्षिका ने अपना पर्स छीन लिया। छीना झपटी में वह गिरने से घायल हो गई। लूट की सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने आननफानन में मौका देख बैंक शाखा की वीडियो फुटेज में बदमाशों की तलाश की।
घटना मोहल्ला गनेशगंज में बुधवार को दिन में करीब डेढ़ बजे के करीब हुई। रुरिया सलेमपुर प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका ललिता कुमारी नगर के बैंक ऑफ बड़ौदा से 25 हजार रुपये की नगदी निकालकर रिक्शा से वापस घर लौट रही थी। शिक्षिका ने पुलिस को बताया कि गली में रिक्शा वाले को छोड़कर पैदल घर की ओर आ रही थी। इस दौरान पीछे से आए बाइक सवार बदमाश तेजी से आगे निकल गए और आगे से पीछे लौटकर उसका पर्स लूटने लगे। विरोध पर बदमाशों ने उन्हें धक्का दे दिया। इससे उसके हाथ में चोट लगी। शिक्षिका ने बताया कि विरोध कर उन्होंने दो बार बदमाशों से अपना पर्स छीन लिया। शोर मचाने पर कुछ लोग आ गए जिससे वह भाग गए। घटना की सूचना खंड शिक्षा अधिकारी उमेश गौतम ने शिक्षिका को रिपोर्ट दर्ज कराने कोतवाली भेजा। शिक्षिका के अनुसार उचक्के बैंक शाखा से ही उसके पीछे लग गए थे। लूट की सूचना पर आननफानन में पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शिक्षिका को बैंक शाखा ले जाकर वीडियो फुटेज देखी। नगर चौकी इंचार्ज ब्रम्हानंद ने बताया कि शिक्षिका से लूट का प्रयास हुआ है। बैंक की वीडियो फुटेज में शिक्षिका ने एक आरोपी को बाइक सवार के रुप में पहचाना है। इस पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि शिक्षिका के साहस का परिचय देने पर बदमाश लूट की घटना को अंजाम नहीं दे सके।