बीसलपुर। विवाद निस्तारित न हो पाने के कारण आज दूसरे दिन भी मंडी में सरकारी गेहूं का उतार नहीं हो पाया। डीएम ने एसडीएम और जिला खाद्य विपणन अधिकारी को मौके पर पहुंचकर विवाद का निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।
मालूम हो कि इस समय मंडी में स्थित स्टेट वेयर हाउस की गोदामों में सरकारी गेहूं का उतार हो रहा है। गेहूं लाने वाले ट्रकों को पहले मंडी परिसर में स्थित धर्मकांटे पर तौला जाता है। मंडी परिसर और मंडी गेट पर तमाम गेहूं भरे ट्रक खड़े हुए हैं। तीन दिन पहले तक यह नियम था कि धर्मकांटे पर एक ट्रक भीतर का और एक ट्रक बाहर का तौला जाएगा। इस नियम से सभी सहमत थे। मंगलवार को सुबह जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी डॉ वीके त्रिपाठी का लिखित फरमान आ गया था कि पहले मंडी के भीतर खड़े ट्रकों को तौला जाएगा और बाद में बाहर खड़े ट्रकों को तोेला जाएगा। इस पर बाहर खड़े ट्रकों के कर्मचारियों ने जबरदस्त ऐतराज किया। इन ट्रक कर्मचारियों ने बुधवार को सुबह धर्मकांटे पर पहुंचकर हंगामा काटते हुए तोल रुकवा दी। सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार खालिद अंजुम ने पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर ट्रक कर्मचारियों को शांत किया। अभी तक विवाद निस्तारित न हो पाने के कारण दूसरे दिन भी धर्मकांटे पर न ही ट्रकों की तौल हो पाई और न ही गेहूं का उतार हो पाया। इस वजह से मंडी गेट पर काफी दूर तक गेहूं भरे ट्रक खड़े रहे, जिससे उधर का यातायात प्रभावित हुआ और उधर से गुजरने वालों को काफी दिक्कत हुई। डीएम राजशेखर ने एसडीएम ओपी वर्मा और जिला खाद्य विपणन अधिकारी को मौके पर जाकर विवाद का यथाशीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।