गोरथ समिति संयोजक ने गोरक्षा को जोड़े मुस्लिम परिवार
16 पीबीटीपी 9
सिटी रिपोर्टर
पीलीभीत। गोवंश की सुरक्षा के लिए लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से सूर्योपस्थान केंद्र देहरादून के तत्वावधान में निकाली जा रहे गोरथ समिति के संयोजक इरफान हैदर ने कहा है कि गोरक्षा के नाम का ढ़िंढ़ोरा पीटने वाले गोरक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठा रहे हैं।
वह बुधवार को शहर के एक होटल में गो प्रेमियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों में गाय का वर्णन है। इसलिए इस्लाम धर्म में गाय की कुर्बानी का हुक्म नहीं है। मुस्लिम शासकों ने अपने शासनकाल में गोकशी की पूर्ण मनाही कर रखी थी। अंग्रेज शासकों ने हिंदु मुस्लिम में भेदभाव के लिए गाय के कत्ल खाने खोले थे जो दुर्भाग्यवश आज भी चल रहे हैं। धन के लोभ में सभी धर्मों के लोग गोकशी के कारोबार में लिप्त हैं। उन्होंने कहा कि गाय मानव मात्र की जननी जैसी ही है। कहा कि गोरथ एक सप्ताह से पीलीभीत में है। इसके बाद गोरथ अगली मंजिल की ओर बढ़ गया। इस अवसर पर बबलू शर्मा, सैय्यद निशात अली, मोहम्मद अथर खां, सुधीर मिश्रा, पराग मिश्रा, परवेज खान, हाजी नवाब अहमद, महताब मलिक, अकबर खां, नासिर रजा, उमर खां व शादाब मलिक मौजूद रहे।