{"_id":"1-41670","slug":"Pilibhit-41670-122","type":"story","status":"publish","title_hn":"शीरा का सैंपल लिया, दुकानदारों में हड़कंप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शीरा का सैंपल लिया, दुकानदारों में हड़कंप
Pilibhit
Updated Wed, 16 May 2012 12:00 PM IST
पूरनपुर। आबकारी टीम के असिस्टेंट कमिश्नर आरपी चौहान ने टीम के साथ शीरे की दुकानों पर छापा मारा। इस दौरान शीरे का सैंपल लिया। इससे शीरा व्यापारियों में हड़कंप रहा। उधर आबकारी टीम में गांव सिरसा में छापा मार 120 लीटर कच्ची बरामद की।
शासन के आदेश पर एसी आरपी चौहान ने अपनी टीम के साथ नगर में शीरा व्यापारियों की दुकानों पर छापा मारा। उन्होंने इस दौरान शीरा बिक्री कर रहे सलीम खां, नाजिम की दुकान से सैंपल भी लिया। उन्होंने बताया कि शीरे में मिलावट की जाती है। इसकी शिकायत लोगों ने शासन से की। उन्होंने बताया कि शीरा की बिक्री कच्ची शराब बनाने को की जाती है या जानवरों को खिलाने में। गलत ढंग से शीरा बेचने वालों के खिलाफ कड़ कार्रवाही की जायेगी। आबकारी टीम की जानकारी पर शीरा बेचने वाले व्यापारियों में हड़कंप मच गया। टीम में उनके साथ आबकारी निरीक्षक विजय सिद्धान्त, आबकारी इंपेक्टर एके तिवारी, बख्ताबर उल्हनीफ, प्रेमचंद्र्र आदि थे। उधर आबकारी टीम ने गांव सिरसा में करीब एक दर्जन घरों में छापामार कार्रवाही की। इस दौरान टीम ने 120 लीटर कच्ची शराब, 500 लीटर लहन सहित शराब बनाने के उपकरण बरामद किए। मौका पाकर आरोपी भागने में सफल रहे। मौके पर मौजूद शीरे को नष्ट कर दिया। इस दौरान मैनेजर यशपाल सिंह, एसआई नरेश पाल सिंह, हरद्वारीलाल आदि थे।
पूरनपुर। आबकारी टीम के असिस्टेंट कमिश्नर आरपी चौहान ने टीम के साथ शीरे की दुकानों पर छापा मारा। इस दौरान शीरे का सैंपल लिया। इससे शीरा व्यापारियों में हड़कंप रहा। उधर आबकारी टीम में गांव सिरसा में छापा मार 120 लीटर कच्ची बरामद की।
शासन के आदेश पर एसी आरपी चौहान ने अपनी टीम के साथ नगर में शीरा व्यापारियों की दुकानों पर छापा मारा। उन्होंने इस दौरान शीरा बिक्री कर रहे सलीम खां, नाजिम की दुकान से सैंपल भी लिया। उन्होंने बताया कि शीरे में मिलावट की जाती है। इसकी शिकायत लोगों ने शासन से की। उन्होंने बताया कि शीरा की बिक्री कच्ची शराब बनाने को की जाती है या जानवरों को खिलाने में। गलत ढंग से शीरा बेचने वालों के खिलाफ कड़ कार्रवाही की जायेगी। आबकारी टीम की जानकारी पर शीरा बेचने वाले व्यापारियों में हड़कंप मच गया। टीम में उनके साथ आबकारी निरीक्षक विजय सिद्धान्त, आबकारी इंपेक्टर एके तिवारी, बख्ताबर उल्हनीफ, प्रेमचंद्र्र आदि थे। उधर आबकारी टीम ने गांव सिरसा में करीब एक दर्जन घरों में छापामार कार्रवाही की। इस दौरान टीम ने 120 लीटर कच्ची शराब, 500 लीटर लहन सहित शराब बनाने के उपकरण बरामद किए। मौका पाकर आरोपी भागने में सफल रहे। मौके पर मौजूद शीरे को नष्ट कर दिया। इस दौरान मैनेजर यशपाल सिंह, एसआई नरेश पाल सिंह, हरद्वारीलाल आदि थे।