बीसलपुर। मंडी गेट के बाहर खड़े गेहूं भरे ट्रक चालकों ने मंगलवार को हंगामा काटते हुए मंडी परिसर स्थित धर्मकांटे पर हो रही गेहूं की तौल रुकवा दी है। नायब तहसीलदार खालिद अंजुम ने पुलिस के साथ मौके पर जाकर ट्रक कर्मचारियों को शांत किया।
मालूम हो कि मंडी परिसर स्थित स्टेट वेयर हाउस की गोदामों में आज कल सरकारी गेहूं का भंडारण हो रहा है। भंडारण के सिलसिले में मंडी परिसर में तमाम गेहूं भरे ट्रक खड़े हैं, और मंडी के बाहर गेहूं भरे सैकड़ों ट्रक खड़े हैं। अभी तक धर्मकांटे पर एक ट्रक भीतर का और एक ट्रक बाहर का तोला जा रहा था, जिस पर किसी को कोई ऐतराज नहीं था। मंगलवार को सुबह जिला खाद्य विपणन अधिकारी डॉ वीके त्रिपाठी का लिखित फरमान आ गया कि पहले मंडी के भीतर खड़े ट्रकों को तौला जाए और बाद में बाहर खड़े ट्रकों को तौला जाए। इस फरमान की जानकारी होते ही बाहर खड़े ट्रकों के कर्मचारियों का धैर्य जवाब दे गया। उन्होंने धर्मकांटे पर पहुंचकर हंगामा करते हुए तौल रुकवा दी। ट्रक कर्मचारियों का कहना था कि पहले वाला नियम लागू किया जाए। सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार खालिद अंजुम ने पुलिस के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर हंगामा काट रहे ट्रक कर्मचारियों को समझाया। समाचार लिखे जाने तक तौल शुरू नहीं हो पाई थी।
बीसलपुर। मंडी गेट के बाहर खड़े गेहूं भरे ट्रक चालकों ने मंगलवार को हंगामा काटते हुए मंडी परिसर स्थित धर्मकांटे पर हो रही गेहूं की तौल रुकवा दी है। नायब तहसीलदार खालिद अंजुम ने पुलिस के साथ मौके पर जाकर ट्रक कर्मचारियों को शांत किया।
मालूम हो कि मंडी परिसर स्थित स्टेट वेयर हाउस की गोदामों में आज कल सरकारी गेहूं का भंडारण हो रहा है। भंडारण के सिलसिले में मंडी परिसर में तमाम गेहूं भरे ट्रक खड़े हैं, और मंडी के बाहर गेहूं भरे सैकड़ों ट्रक खड़े हैं। अभी तक धर्मकांटे पर एक ट्रक भीतर का और एक ट्रक बाहर का तोला जा रहा था, जिस पर किसी को कोई ऐतराज नहीं था। मंगलवार को सुबह जिला खाद्य विपणन अधिकारी डॉ वीके त्रिपाठी का लिखित फरमान आ गया कि पहले मंडी के भीतर खड़े ट्रकों को तौला जाए और बाद में बाहर खड़े ट्रकों को तौला जाए। इस फरमान की जानकारी होते ही बाहर खड़े ट्रकों के कर्मचारियों का धैर्य जवाब दे गया। उन्होंने धर्मकांटे पर पहुंचकर हंगामा करते हुए तौल रुकवा दी। ट्रक कर्मचारियों का कहना था कि पहले वाला नियम लागू किया जाए। सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार खालिद अंजुम ने पुलिस के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर हंगामा काट रहे ट्रक कर्मचारियों को समझाया। समाचार लिखे जाने तक तौल शुरू नहीं हो पाई थी।