पूरनपुर। भाकियू की संपन्न पंचायत में बिलसंडा में आढ़तियों द्वारा किसानों के खिलाफ फर्जी मुकदमों की साजिश रचने और एक मंत्री पर आढ़ती और ठेकेदारों को खुला समर्थन देने की निंदा करते हुए फर्जी मुकदमे न थोपने की चेतावनी दी गई। मामले से 17 मई को प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराने का निर्णय लिया गया। पंचायत के बाद नेताओं ने छह सूत्रीय मांगपत्र एसडीएम को दिया।
भाकियू की ब्लाक कार्यालय प्रांगण में हुई पंचायत को संबोधित करते हुए मंडलीय उपाध्यक्ष श्रीपाल यादव ने कहा कि जनपद के एक मंत्री का बिचौलियों, आढ़तियों और ठेकेदारों को खुला संरक्षण है। इसी के चलते बिलसंडा में आढ़तियों द्वारा किसानों पर फर्जी मुकदमे थोपने की साजिश रची जा रही है ताकि किसान हतोत्साहित होकर अपने समर्थन मूल्य की लड़ाई न लड़ सकें। इस लूट खसोट की जानकारी 17 मई को प्रदेश अध्यक्ष के सामने रखी जाएगी। पंचायत में यह भी चेतावनी दी गई कि यदि किसानों पर फर्जी मुकदमे लादे गए तो भाकियू जिला और मंडल स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य होगी। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष सतविन्दर सिंह कहलो ने कहा कि गेहूं खरीद के मामले में की जा रही धंाधलियों की शिकायत लगातार जिलास्तर पर अधिकारियों से की जा रही है, लेकिन सत्ता के दबाव के चलते कोई कार्रवाही नहीं की जा रही है। पंचायत में तहसील अध्यक्ष सुलतान खां, करनजीत सिंह, नरेन्द्र सिंह खैरा, हरपूर सिंह, पुष्पा अवस्थी, लखन वर्मा, राजेन्द्र पाल, दाताराम, करनजीत सिंह, प्रकाश सिंह सहित कई भाकियू मौजूद थे। पंचायत के बाद नेताओं ने छह सूत्रीय मांगपत्र एसडीएम को दिया, जिसमें खरीद केंद्रों से बिचौलियों को हटाने, गैस की कालाबाजारी रोकने, चेक बाउंस होने पर कार्रवाही करने सहित मांगे शामिल थीं।