पीलीभीत। पैसे के लेनदेन को लेकर हुई कहासुनी में एक युवक ने अपने साथियों की मदद से एक व्यापारी की जमकर पिटाई कर दी और दुकान से नगदी समेत हजारों रुपये के मोबाइल उठा कर फरार हो गए। पीड़ित व्यापारी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।
मोहल्ला केशरी सिंह निवासी सौरभ राठौर की नीबू मंडी में मोबाइल शॉप की दुकान है। सोमवार की शाम शहर के ही एक चाइनीज मोबाइल एजेंसी के युवक से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। इससे नाराज युवक ने अपने साथियों की मदद से उसकी जमकर पिटाई कर दी। सौरभ राठौर ने बताया कि आरोपी दुकान में रखी हजारों रुपये की नगदी और कई मोबाइल सेट भी उठा ले गए। पीड़ित दुकान स्वामी ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। कोतवाल सुदेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, मामले की जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।