पीलीभीत। खादी ग्रामोद्योग राज्यमंत्री हाजी रियाज अहमद ने कहा है कि सर्राफा व्यापारियों पर थोपी गई 20 प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी व्यापारियों की एकजुटता के कारण केंद्र सरकार को वापस लेनी पड़ी। सपा के नेताओं ने व्यापारियों के आंदोलन में सहयोग किया।
वह सोमवार की देर रात स्टेशन रोड स्थित एक हॉल में सर्राफा वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पीलीभीत की आम जनता ने उन्हें पांच बार विधान सभा में चुनकर भेजा है। सत्ता में रहा या विपक्ष में किसी एक मजहब के लोगों की राजनीति कभी नहीं की। उन्होंने का चुनाव के वक्त व्यापारियों पर कभी चंदा देने का दबाव नहीं बनाया। जिसने स्वेच्छा से सहयोग दिया, उसे स्वीकार किया। कहा कि चुनाव में किए गए सभी वायदे पूरे किए जाएंगे। उ.प्र. सर्राफा एसोसिएशन के महामंत्री राजकुमार अग्रवाल ने एक्साइज ड्यूटी वापस लिए जाने के केन्द्र सरकार के निर्णय को व्यापारियों की जीत बताया। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को चोर बताने वाले अधिकारी स्वयं भ्रष्टाचार में लिप्त है। छापों के दौरान इसका खुलासा भी हो रहा है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जग्गो बाबू, शैली अग्रवाल, पूर्व पालिका अध्यक्ष राजीव अग्रवाल टीटी ने राज्यमंत्री और राजेन्द्र अग्रवाल ने राजकुमार अग्रवाल को शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन राजेश अग्रवाल बिचले ने किया। समारोह में हरीबाबू सर्राफ, प्रतीक अग्रवाल, विश्वनाथ चंद्रा, अतुल च्वाइस, राकेश मालावाले, राकेश आदर्श, विकास, विनीत अग्रवाल, नीरज विक्की, कपिल, मुकेश, मन्नू, आशू, नीरज रस्तोगी, बन्नू रस्तोगी, अचल रस्तोगी, अनिल रस्तोगी, अवनीश, अर्पित, गणेश, सचिन, दीपक, दिनेश मराठा आदि उपस्थित रहे।