पीलीभीत। अपराधियों पर लगाम कसने को पुलिस नए तौर तरीके अपना रही है। अब जिला बदर होने वाले अपराधियों की पहले मुनादी कराई जाएगी। रिक्शे पर बैठाकर शहर में घुमाने के बाद उन्हें जिला बदर किया जाएगा।
एसपी जितेंद्र प्रताप सिंह ने शातिर अपराधियों और गुंडागर्दी कर दहशत फैलाने वालों के खिलाफ रुख सख्त किया हैं। जिले में गुंडागर्दी कर दहशत फैलाने वालों को सूचीबद्ध किया जा रहा है। गुंडा एक्ट में निरुद्ध होने वाले अपराधियों को जिला बदर करने को एसपीओ से राय ली जा रही है। कप्तान ने गुंडागर्दी करने वाले शातिर अपराधियों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई किए जाने के निर्देश थानेदारों को दिए हैं। साथ ही कहा है कि इनके जिला बदर की कार्रवाई पूरी होने के बाद मुनादी कराई जाए और अपराधी को रिक्शे से शहर व क्षेत्र में घुमाकर ही जिला बदर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गुंडा एक्ट के मामले में संबंधित थानेदारों को दो दिनों के भीतर बयान दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।