पूरनपुर। फूड इंस्पेक्टर बृजेंद्र सिंह ने टीम के साथ दूध का सैंपल लिया। इससे दूधियों में हड़कंप मचा रहा। उन्होंने भीषण गर्मी में बिक रहे कटे फल भी फिंकवाए।
फूड इंस्पेक्टर ने बताया कि मोहल्ला चौक में घरों में दूध बेच रहे गुलाबटांडा के दूधिया जाबिर के दूध का नमूना लिया गया। इसकी जानकारी पर दूधियों मेें हड़कंप मच गया। इसको लेकर और कोई दूधिया टीम के हाथ नहीं लगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा स्टेशन चौराहा के समीप कटे फल बिक्री कर रहे कई फल बिक्रेताओं के फल फिकवा दिए गए।
पूरनपुर। फूड इंस्पेक्टर बृजेंद्र सिंह ने टीम के साथ दूध का सैंपल लिया। इससे दूधियों में हड़कंप मचा रहा। उन्होंने भीषण गर्मी में बिक रहे कटे फल भी फिंकवाए।
फूड इंस्पेक्टर ने बताया कि मोहल्ला चौक में घरों में दूध बेच रहे गुलाबटांडा के दूधिया जाबिर के दूध का नमूना लिया गया। इसकी जानकारी पर दूधियों मेें हड़कंप मच गया। इसको लेकर और कोई दूधिया टीम के हाथ नहीं लगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा स्टेशन चौराहा के समीप कटे फल बिक्री कर रहे कई फल बिक्रेताओं के फल फिकवा दिए गए।