पीलीभीत। शहर स्थित मेस्टन पब्लिक स्कूल की अध्यापिकाओं की शिकायत किए जाने से नाराज स्कूल प्रबंधक ने सोमवार को बच्चे को स्कूल से वापस घर भेज दिया। बच्चे के अभिभावक ने बीएसए को शिकायत पत्र भेजकर कर कार्रवाई करने की मांग की है।
सोमवार को मोहल्ला सुनगढ़ी निवासी अरविंद देवल का पुत्र बासु देवल मेस्टन पब्लिक स्कूल में कक्षा एक का छात्र है। 13 मई को विद्यालय में अभिभावक मीटिंग हुई तो अरविंद देवल ने स्कूल की अध्यापिकाओं द्वारा कांपी चेक करने में त्रुटि करने और बच्चों से वर्क न कराने की शिकायत की थी। इससे उनकी मीटिंग दौरान बहस हो गई थी। इधर सोमवार को छात्र स्कूल गया तो उसे लौटा दिया गया। इससे अभिभावक सकते में आ गए। उन्होंने बीएसए को भेजे शिकायती पत्र में कहा कि 14 मई को स्कूल का रिक्शा बच्चे को लेने नहीं आया। बासु के बडे़ भाई उसे स्कूल छोड़ने गए तो स्कूल प्रशासन ने बच्चेे को यह कहते हुए वापस कर दिया कि 13 मई को हुई अभिभावक मीटिंग में बच्चे के पिता शिक्षिकाओं की कमी निकाल रहे थे। उन्होंने बच्चे को वापस भेजे जाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे शासनादेश का उल्लंघन बताया है और कार्रवाई की मांग की है।
इनसेट
रिक्शा खराब होने के कारण रिक्शा चालक उनके बच्चे को लेने नहीं पहुंच सका। बच्चे को साढ़े नौ बजे स्कूल छोड़ने आए थे, जबकि स्कूल का समय आठ बजे का है। उनसे कहा गया कि आज काफी विलंब हो गया है। कल समय से भेजना।
मेस्टल पब्लिक स्कूल के मैनेजर जयदीप भल्ला