पीलीभीत। हज यात्रा पर जाने के इच्छुक बेसिक शिक्षकों को उपार्जित अवकाश मिल सकेगा। इसकी स्वीकृति बीएसए देंगे।
प्रधानाचार्य परिषद के संरक्षक हबीब अहमद ने इस बारे में जन सूचना अधिनियम के तहत सूचना मांगी थी। उप सचिव बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद ने राज्य सूचना आयोग को की गई अपील के जवाब में कहा यदि शिक्षक का उपार्जित अवकाश शेष है तो हज यात्रा के लिए बीएसए उसे स्वीकृत करेंगे। उन्होंने बताया कि इस आदेश से उन शिक्षकों को भी लाभ मिलेगा जो गत वर्षों में हज यात्रा पर गए और उनका उपार्जित अवकाश स्वीकृत नहीं हुआ।