माधोटांडा। गाली गलौज और धमकी के आरोप में पुलिस ने बूंदीभूड़ की प्रधान की ओर से बसपा नेता सहित चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
पुलिस ने बताया कि बूंदीभूड़ गांव में पंचायत चुनाव को लेकर चल रही रंजिश तथा सिंचाई विभाग की स्थानांतरित भूमि पर पट्टा आवंटन की पत्रावली और आवासों में गड़बड़ी की शिकायतों के चलते प्रधान चंद्र प्रभा सिंह तथा बसपा नेता शिवजनम गौतम और ननकू यादव के बीच विवाद चल रहा था। इसे लेकर कई बार थाने में भी पंचायतें हुई थी। इधर, पुलिस ने अब प्रधान चंद्र प्रभा सिंह की ओर से गांव के शिव जनम गौतम, संजय तिवारी, ननकू यादव और सुदर्शन राजभर पर एक राय होकर गाली-गलौज कर जान से मार देने की धमकी देने का आरोप लगाया। पुलिस ने चारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। उधर ननकू यादव और शिवजनम गौतम ने बताया कि गलत ढंग से पत्रावली तैयार कराकर बाहर के लोगों के पट्टे कराए जा रहे थे। कुछ लोगों के आवास बने थे। फिर भी उन्हें आवास आवंटित किए गए। इन्हीं शिकायतों के चलते प्रधान नाराज है। इसको लेकर उन लोगों के खिलाफ योजनाबद्ध ढंग से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
माधोटांडा। गाली गलौज और धमकी के आरोप में पुलिस ने बूंदीभूड़ की प्रधान की ओर से बसपा नेता सहित चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
पुलिस ने बताया कि बूंदीभूड़ गांव में पंचायत चुनाव को लेकर चल रही रंजिश तथा सिंचाई विभाग की स्थानांतरित भूमि पर पट्टा आवंटन की पत्रावली और आवासों में गड़बड़ी की शिकायतों के चलते प्रधान चंद्र प्रभा सिंह तथा बसपा नेता शिवजनम गौतम और ननकू यादव के बीच विवाद चल रहा था। इसे लेकर कई बार थाने में भी पंचायतें हुई थी। इधर, पुलिस ने अब प्रधान चंद्र प्रभा सिंह की ओर से गांव के शिव जनम गौतम, संजय तिवारी, ननकू यादव और सुदर्शन राजभर पर एक राय होकर गाली-गलौज कर जान से मार देने की धमकी देने का आरोप लगाया। पुलिस ने चारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। उधर ननकू यादव और शिवजनम गौतम ने बताया कि गलत ढंग से पत्रावली तैयार कराकर बाहर के लोगों के पट्टे कराए जा रहे थे। कुछ लोगों के आवास बने थे। फिर भी उन्हें आवास आवंटित किए गए। इन्हीं शिकायतों के चलते प्रधान नाराज है। इसको लेकर उन लोगों के खिलाफ योजनाबद्ध ढंग से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।