पीलीभीत। एसपी के निर्देश पर जिले भर में वांरटी और वांछितों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत 53 लोगों को पकड़कर चालान भेजा गया है। अभियान के तहत दो पखवाड़े में अब तक 364 वारंटी और अपराधियों का पुलिस चालान कर चुकी है।
एसपी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार की रात जिले भर में विशेष अभियान चलाकर वांरटी और वांछित अपराधियों को पकड़े जाने के निर्देश दिए गए थे। पुलिस ने अभियान के तहत 28 वारंटी और 25 वांछितों को गिरफ्तार किया। इनमें से दो आरोपी कत्ल के आरोपी हैं और अभियान के तहत बीसलपुर मे एक चोर को चोरी के सामान समेत दबोचा गया। इसके अलावा कई जुआरियों के साथ एक युवक को दो तमंचा व दो कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया गया है। सभी का चालान कर दिया गया। उन्होंने बताया कि लंबे अर्से से तमाम वारंटी और विभिन्न आपराधिक मामलों के आरोपी फरार चल रहे थे। 15 दिनों के भीतर कई बार चलाए गए विशेष अभियान में पुलिस अब तक 364 वारंटी और वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान भेज चुकी है।