बीसलपुर। कोतवाली पुलिस ने गांव मझिगवां में नौ मई की शाम हुए गोली कांड की रिपोर्ट दूसरे दिन दर्ज कर ली है।
मालूम हो कि इस गांव निवासी महेश कुमार गंगवार ने अपने परिवार के ही कुछ लोगों को बोरिंग से पानी देने से मना कर दिया था। इसी बात से क्षुब्ध होकर उन लोगों ने अपनी लाइसेंसी इकनाली बंदूक से नौ मई की शाम को महेश को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। घायल के भाई उदयवीर सिंह ने बृहस्पतिवार को कोतवाली में जानलेवा हमला करने और अपनी लाइसेंसी बंदूक का दुुरुपयोग करने के आरोप में मामले की रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
रिपोर्ट में गांव के ही भीमसेन गंगवार और उसके पुत्र पुष्पेंद्र कुमार को नामजद किया गया है। आरोपी भीमसेन घायल का सगा भाई और पुष्पेंद्र सगा भतीजा बताया गया है। कोतवाल एसके त्यागी ने बताया कि लाइसेंसी शस्त्र का दुरुपयोग करने के आरोप में डीएम को रिपोर्ट भेजकर भीमसेन की बंदूक का लाइसेंस निलंबित भी कराया जाएगा।
बीसलपुर। कोतवाली पुलिस ने गांव मझिगवां में नौ मई की शाम हुए गोली कांड की रिपोर्ट दूसरे दिन दर्ज कर ली है।
मालूम हो कि इस गांव निवासी महेश कुमार गंगवार ने अपने परिवार के ही कुछ लोगों को बोरिंग से पानी देने से मना कर दिया था। इसी बात से क्षुब्ध होकर उन लोगों ने अपनी लाइसेंसी इकनाली बंदूक से नौ मई की शाम को महेश को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। घायल के भाई उदयवीर सिंह ने बृहस्पतिवार को कोतवाली में जानलेवा हमला करने और अपनी लाइसेंसी बंदूक का दुुरुपयोग करने के आरोप में मामले की रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
रिपोर्ट में गांव के ही भीमसेन गंगवार और उसके पुत्र पुष्पेंद्र कुमार को नामजद किया गया है। आरोपी भीमसेन घायल का सगा भाई और पुष्पेंद्र सगा भतीजा बताया गया है। कोतवाल एसके त्यागी ने बताया कि लाइसेंसी शस्त्र का दुरुपयोग करने के आरोप में डीएम को रिपोर्ट भेजकर भीमसेन की बंदूक का लाइसेंस निलंबित भी कराया जाएगा।