पीलीभीत। सुनगढ़ी पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर रेलवे कॉलोनी दक्षिण निवासी पति समेत सात लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
थाना न्यूरिया के गांव मैदना निवासी डोरीलाल ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि उसने अपनी पुत्री कमलेश का विवाह वर्ष 2007 में शहर की रेलवे कॉलोनी दक्षिणी निवासी योगेश उर्फ सोनू के साथ किया था। दहेज की मांग को लेकर वह कमलेश को मारते -पीटते थे। मांग पूरी न होने पर जहर देकर मार डालने और दूसरा विवाह किए जाने की धमकी देते थे। 31 मार्च को उसकी पुत्री को जहर देकर मार डाला गया। जब वह थाने गया तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नही की। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पति, सास-ससुर समेत सात लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
उधर, मोहल्ला देशनगर निवासी पूनम का आरोप है कि उसने ससुर से टोडीलाल से साबुन मंगवाने के लिए पैसे मांगे थे। ससुर ने पैसे देने से इंकार कर दिया। इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इससे नाराज पति नरेश ने सास-ससुर के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी। कोतवाल तेजपाल सिंह ने बताया कि विवाहिता की तहरीर पर तीनों के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
पीलीभीत। सुनगढ़ी पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर रेलवे कॉलोनी दक्षिण निवासी पति समेत सात लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
थाना न्यूरिया के गांव मैदना निवासी डोरीलाल ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि उसने अपनी पुत्री कमलेश का विवाह वर्ष 2007 में शहर की रेलवे कॉलोनी दक्षिणी निवासी योगेश उर्फ सोनू के साथ किया था। दहेज की मांग को लेकर वह कमलेश को मारते -पीटते थे। मांग पूरी न होने पर जहर देकर मार डालने और दूसरा विवाह किए जाने की धमकी देते थे। 31 मार्च को उसकी पुत्री को जहर देकर मार डाला गया। जब वह थाने गया तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नही की। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पति, सास-ससुर समेत सात लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
उधर, मोहल्ला देशनगर निवासी पूनम का आरोप है कि उसने ससुर से टोडीलाल से साबुन मंगवाने के लिए पैसे मांगे थे। ससुर ने पैसे देने से इंकार कर दिया। इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इससे नाराज पति नरेश ने सास-ससुर के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी। कोतवाल तेजपाल सिंह ने बताया कि विवाहिता की तहरीर पर तीनों के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की गई है।