पीलीभीत। दो शैक्षिक सत्रों में छात्र संख्या शून्य पाए जाने वाले विद्यालयों की मान्यता समाप्त की जाएगी। प्रदेश भर में 427 चिन्ह्ति स्कूलों में सात विद्यालय इस जिले के भी शामिल हैं। सचिव माध्यमिक शिक्षा ने डीआईओएस को विद्यालयों का परीक्षण कर मान्यता समाप्त करने संबंधी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
माध्यमिक शिक्षा परिषद के प्रावधान अनुसार जिन विद्यालयों की दो सत्रों में छात्र संख्या शून्य पाई जाएगी, उनकी मान्यता स्वत: समाप्त की जाएगी। परिषद वर्ष 2014 से वर्ष 2019 तक ऐसे स्कूलों का परीक्षण कराया तो 427 विद्यालय चिन्ह्ति किए गए जिनमें हाईस्कूल स्तर के विद्यालयों में हाईस्कूल के विद्यार्थियों एवं इंटरमीडिएट स्तर के विद्यालयों में हाईस्कूल और इंटर के विद्यार्थियों का संयुक्त रूप से पंजीकरण कम से कम दो सत्रों में शून्य रहा। सचिव माध्यमिक शिक्षा नीना श्रीवास्तव ने डीआइओएस को जिले के सात विद्यालयों की सूची भेजकर परीक्षण करने के आदेश दिए हैं ताकि परिषद के विनियमानुसार मान्यता समाप्त करने की कार्रवाई की जा सके। जारी आदेश में उन्होंने कहा कि प्रेषित सूची में विद्यालय के सम्मुख उसकी वास्तविक स्थिति की टिप्पणी अंकित की जाए। उन्होंने डीआईओएस को सभी सातों विद्यालयों का परीक्षण कर रिपोर्ट परिषद मुख्यालय को ईमेल के माध्यम से 31 मई तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा जिले में यदि कोई अन्य विद्यालय हो जो काफी समय से बंद चल रहा हो अथवा उन्होंने परिषद की मान्यता छोड़कर अन्य बोर्डों की मान्यता ले ली हो, उसकी भी सूचना दी जाए।
भेजी गई सूची में ये विद्यालय हैं शामिल
- किश्वर जहां हायर सेकेंड्री स्कूल पूरनपुर
- श्री हरगोविंद बालिका हायर सेकेंड्री स्कूल पीलीभीत
- जीजीआईसी भोपतपुर सकरिया
- गर्वेनमेंट हायर सेकेंड्री स्कूल सपहा कलीनगर
- गर्वेनमेंट हायर सेकेंड्री स्कूल बड़ागांव बिलसंडा
- गर्वेनमेंट हायर सेकेंड्री स्कूल वमनपुर भागीरथ पूरनपुर
- गर्वेनमेंट हायर सेकेंड्री स्कूल जौनापुरी मरोरी
माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा दो सत्र शून्य पंजीकरण वाले विद्यालयों की सूची भेजी गई है। इनका परीक्षण किया जा रहा है। जल्द ही रिपोर्ट परिषद को भेज दी जाएगी।
संत प्रकाश, डीआईओएस
पीलीभीत। दो शैक्षिक सत्रों में छात्र संख्या शून्य पाए जाने वाले विद्यालयों की मान्यता समाप्त की जाएगी। प्रदेश भर में 427 चिन्ह्ति स्कूलों में सात विद्यालय इस जिले के भी शामिल हैं। सचिव माध्यमिक शिक्षा ने डीआईओएस को विद्यालयों का परीक्षण कर मान्यता समाप्त करने संबंधी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
माध्यमिक शिक्षा परिषद के प्रावधान अनुसार जिन विद्यालयों की दो सत्रों में छात्र संख्या शून्य पाई जाएगी, उनकी मान्यता स्वत: समाप्त की जाएगी। परिषद वर्ष 2014 से वर्ष 2019 तक ऐसे स्कूलों का परीक्षण कराया तो 427 विद्यालय चिन्ह्ति किए गए जिनमें हाईस्कूल स्तर के विद्यालयों में हाईस्कूल के विद्यार्थियों एवं इंटरमीडिएट स्तर के विद्यालयों में हाईस्कूल और इंटर के विद्यार्थियों का संयुक्त रूप से पंजीकरण कम से कम दो सत्रों में शून्य रहा। सचिव माध्यमिक शिक्षा नीना श्रीवास्तव ने डीआइओएस को जिले के सात विद्यालयों की सूची भेजकर परीक्षण करने के आदेश दिए हैं ताकि परिषद के विनियमानुसार मान्यता समाप्त करने की कार्रवाई की जा सके। जारी आदेश में उन्होंने कहा कि प्रेषित सूची में विद्यालय के सम्मुख उसकी वास्तविक स्थिति की टिप्पणी अंकित की जाए। उन्होंने डीआईओएस को सभी सातों विद्यालयों का परीक्षण कर रिपोर्ट परिषद मुख्यालय को ईमेल के माध्यम से 31 मई तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा जिले में यदि कोई अन्य विद्यालय हो जो काफी समय से बंद चल रहा हो अथवा उन्होंने परिषद की मान्यता छोड़कर अन्य बोर्डों की मान्यता ले ली हो, उसकी भी सूचना दी जाए।
भेजी गई सूची में ये विद्यालय हैं शामिल
- किश्वर जहां हायर सेकेंड्री स्कूल पूरनपुर
- श्री हरगोविंद बालिका हायर सेकेंड्री स्कूल पीलीभीत
- जीजीआईसी भोपतपुर सकरिया
- गर्वेनमेंट हायर सेकेंड्री स्कूल सपहा कलीनगर
- गर्वेनमेंट हायर सेकेंड्री स्कूल बड़ागांव बिलसंडा
- गर्वेनमेंट हायर सेकेंड्री स्कूल वमनपुर भागीरथ पूरनपुर
- गर्वेनमेंट हायर सेकेंड्री स्कूल जौनापुरी मरोरी
माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा दो सत्र शून्य पंजीकरण वाले विद्यालयों की सूची भेजी गई है। इनका परीक्षण किया जा रहा है। जल्द ही रिपोर्ट परिषद को भेज दी जाएगी।
संत प्रकाश, डीआईओएस