{"_id":"73-38272","slug":"Noida-38272-73","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u090f\u0915 \u0905\u0917\u0938\u094d\u0924 \u0938\u0947 \u0932\u093e\u0917\u0942 \u0939\u094b\u0917\u093e \u0938\u0930\u094d\u0915\u093f\u0932 \u0930\u0947\u091f","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
एक अगस्त से लागू होगा सर्किल रेट
Noida
Published by:
Updated Thu, 11 Jul 2013 05:30 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर के साथ प्रदेश भर में सर्किल रेट एक अगस्त से लागू हो जाएगा। शासन ने मंगलवार को बैठक में इस पर हरी झंडी दिखा दी है। बैठक से लौटे नोएडा के एआईजी स्टांप एसके सिंह ने बताया कि महानिरीक्षक निबंधन ने प्रदेश भर में एक अगस्त से सर्किल रेट लागू करने को कहा है। उन्होंने बताया कि सर्किल रेट की सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सबरजिस्ट्रारों को दो दिन में रेट लिस्ट तैयार करने को कह दिया गया है। इसके बाद नए रेट पर आम जनता से आपत्ति मांगी जाएगी। दो सप्ताह में निस्तारण कर सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा। एक अगस्त से नया रेट लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने प्रस्तावित रेट बताने से तो मना कर दिया, मगर इतना जरूर कहा है कि मौजूदा रेट की तुलना में नए सर्किल रेट में औद्योगिक और संस्थागत की दरों में 15 से 25 फीसदी, रिहायशी दरों में 20 से 25 फीसदी और व्यावसायिक में 20 से 30 फीसदी तक वृद्धि की जाएगी। यानी संपत्ति खरीदारों को एक अगस्त से इसी सर्किल रेट पर स्टांप शुल्क चुकाना पड़ेगा। बता दें कि करीब डेढ़ माह पहले ही नोएडा प्राधिकरण ने आवंटन दरों में 15 से 20 फीसदी तक इजाफा कर दिया है। इसके बाद से ही सर्किल रेट रिवाइज किए जाने की अटकलें लगाई जा रहीं थीं। अब मंगलवार की बैठक से साफ हो गया है कि एक अगस्त से फिर नोएडा में जमीन के दाम बढ़ जाएंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले साल भी प्राधिकरण और रजिस्ट्री विभाग ने आवंटन और सर्किल रेट बढ़ा दिया था।
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर के साथ प्रदेश भर में सर्किल रेट एक अगस्त से लागू हो जाएगा। शासन ने मंगलवार को बैठक में इस पर हरी झंडी दिखा दी है। बैठक से लौटे नोएडा के एआईजी स्टांप एसके सिंह ने बताया कि महानिरीक्षक निबंधन ने प्रदेश भर में एक अगस्त से सर्किल रेट लागू करने को कहा है। उन्होंने बताया कि सर्किल रेट की सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सबरजिस्ट्रारों को दो दिन में रेट लिस्ट तैयार करने को कह दिया गया है। इसके बाद नए रेट पर आम जनता से आपत्ति मांगी जाएगी। दो सप्ताह में निस्तारण कर सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा। एक अगस्त से नया रेट लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने प्रस्तावित रेट बताने से तो मना कर दिया, मगर इतना जरूर कहा है कि मौजूदा रेट की तुलना में नए सर्किल रेट में औद्योगिक और संस्थागत की दरों में 15 से 25 फीसदी, रिहायशी दरों में 20 से 25 फीसदी और व्यावसायिक में 20 से 30 फीसदी तक वृद्धि की जाएगी। यानी संपत्ति खरीदारों को एक अगस्त से इसी सर्किल रेट पर स्टांप शुल्क चुकाना पड़ेगा। बता दें कि करीब डेढ़ माह पहले ही नोएडा प्राधिकरण ने आवंटन दरों में 15 से 20 फीसदी तक इजाफा कर दिया है। इसके बाद से ही सर्किल रेट रिवाइज किए जाने की अटकलें लगाई जा रहीं थीं। अब मंगलवार की बैठक से साफ हो गया है कि एक अगस्त से फिर नोएडा में जमीन के दाम बढ़ जाएंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले साल भी प्राधिकरण और रजिस्ट्री विभाग ने आवंटन और सर्किल रेट बढ़ा दिया था।