ग्रेटर नोएडा। जिला प्रोबेशन अधिकारी राजीव शर्मा ने बताया कि जो महिलाएं प्रोबेशन कार्यालय से विधवा पेंशन प्राप्त कर रही हैं, उनकी पुत्रियों की शादी के लिए महिला कल्याण विभाग की ओर से 10 हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा। जिन महिलाओं ने अपनी ससुराल वालों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा कायम कर रखा हो, उन्हें कानूनी सहायता के लिए 2,500 रुपये एकमुश्त और 125 रुपये महीना मुकदमा चलने तक प्रदान किया जाएगा।