पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
नोएडा। महामाया टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एमटीयू) ने विभिन्न पाठ्यक्रमों के 1200 से ज्यादा छात्रों के रिजल्ट रोक लिये हैं। विवि ने इन छात्रों के दाखिले के प्रमाण पत्र, कॉलेजों की ओर से छात्र के सेशनल या प्रेक्टिकल के अंकों के अभाव में नतीजे रोके हैं। इनमें वे छात्र भी शामिल हैं, जिनका प्रोविजनल एनरोलमेंट करते हुए रोल नंबर जारी किया गया था। विवि के एमबीए के 401 और बीफार्मा के लगभग 238 छात्रों का रिजल्ट रोका है। बहुत से छात्रों के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं, लेकिन सेशनल न आने के कारण अभी अधूरे हैं। विवि ने रविवार देर रात बीफार्मा के नतीजे भी घोषित कर दिए, जिसमें 52 फीसदी छात्र क्लियर पास हैं। बीफार्मा के तीसरे और पांचवें सेमेस्टर के रिजल्ट पहले ही जारी किए जा चुके हैं। सोमवार देर रात तक बीटेक के तीसरे सेमेस्टर के रिजल्ट तैयार करने और जारी करने की प्रक्रिया चलती रही। अब एमटीयू में बीटेक पहले सेमेस्टर का रिजल्ट आना बाकी है, जो 31 जनवरी को घोषित होगा।
एमफार्मा कैरीओवर 30 से
एमटीयू के एमफार्मा छात्रों के दूसरे सेमेस्टर की कैरीओवर परीक्षाओं के कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया है। 28 और 29 जनवरी को होने वाली ये परीक्षाएं अब 30 और 31 जनवरी को होंगी। इसके लिए एमटीयू परिसर सेक्टर-62 को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। छात्र अपनी आईडी और पिछली परीक्षा के प्रवेशपत्रों के आधार पर शामिल होंगे।
नोएडा। महामाया टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एमटीयू) ने विभिन्न पाठ्यक्रमों के 1200 से ज्यादा छात्रों के रिजल्ट रोक लिये हैं। विवि ने इन छात्रों के दाखिले के प्रमाण पत्र, कॉलेजों की ओर से छात्र के सेशनल या प्रेक्टिकल के अंकों के अभाव में नतीजे रोके हैं। इनमें वे छात्र भी शामिल हैं, जिनका प्रोविजनल एनरोलमेंट करते हुए रोल नंबर जारी किया गया था। विवि के एमबीए के 401 और बीफार्मा के लगभग 238 छात्रों का रिजल्ट रोका है। बहुत से छात्रों के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं, लेकिन सेशनल न आने के कारण अभी अधूरे हैं। विवि ने रविवार देर रात बीफार्मा के नतीजे भी घोषित कर दिए, जिसमें 52 फीसदी छात्र क्लियर पास हैं। बीफार्मा के तीसरे और पांचवें सेमेस्टर के रिजल्ट पहले ही जारी किए जा चुके हैं। सोमवार देर रात तक बीटेक के तीसरे सेमेस्टर के रिजल्ट तैयार करने और जारी करने की प्रक्रिया चलती रही। अब एमटीयू में बीटेक पहले सेमेस्टर का रिजल्ट आना बाकी है, जो 31 जनवरी को घोषित होगा।
एमफार्मा कैरीओवर 30 से
एमटीयू के एमफार्मा छात्रों के दूसरे सेमेस्टर की कैरीओवर परीक्षाओं के कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया है। 28 और 29 जनवरी को होने वाली ये परीक्षाएं अब 30 और 31 जनवरी को होंगी। इसके लिए एमटीयू परिसर सेक्टर-62 को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। छात्र अपनी आईडी और पिछली परीक्षा के प्रवेशपत्रों के आधार पर शामिल होंगे।