नोएडा। पहले नवादा और अब निठारी गांव में लगी आग झुग्गीवासियों के सपने को लील रही है। पिछले छह साल से चल रही झुग्गी पुनर्वास योजना अभी तक अपने अंजाम पर नहीं पहुंची। फ्लैट निर्माणाधीन है। इनके आवंटन में कुछ और माह लगेंगे।
झुग्गी पुनर्वास योजना की शुरुआत 2006 में सपा सरकार के कार्यकाल में हुई। कुछ आवंटियों को भूखंड का आवंटन पत्र भी थमा दिया गया, मगर सरकार बदलते ही योजना ठंडे बस्ते में डाल दी गई। इसके बाद दोबारा 2008-09 में सर्वे कराने के बाद झुग्गीवासियों के लिए पुनर्वास योजना प्रारंभ की गई। जिला प्रशासन, पुलिस व नोएडा प्राधिकरण की टीम ने संयुक्त रूप से सर्वे कर 11613 झुग्गीवासियों को चिह्नित किए। इनको फ्लैट देने की योजना बनाई गई।
सेक्टर-122 में झुग्गीवासियों के लिए फ्लैट बनाने का काम शुरू हुआ। पहले चरण में 3472 फ्लैट निर्माणाधीन हैं। इनकी कीमत फ्लोर के अनुसार तय की गई। भूतल पर बने फ्लैट की कीमत 5.80 लाख रुपये, प्रथम तल की 5.12 लाख रुपये, द्वितीय तल की 4.90 और तीसरे तल के फ्लैट की कीमत 4.50 रुपये तय की गई है। झुग्गीवासियों को यह कीमत बीस साल की किश्त में देने की छूट है, मगर फ्लैट कीमत पर पूरा ब्याज भी लगाने को कहा गया है। झुग्गीवासी फ्लैट के भुगतान को ब्याज मुक्त करने की मांग भी कर रहे हैं। योजना के प्रारंभ के समय फ्लैटों का आवंटन दिसंबर 2011 में करने की तैयारी थी। तय समय से एक साल अधिक बीत चुका है, मगर अब तक झुग्गीवासियों को फ्लैट आवंटित नहीं किया गया। प्राधिकरण दो से तीन माह और लगने की बात कह रहा है।
नोएडा झुग्गी-झोपड़ी सेवा उत्थान समिति संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष उदय सिंह का कहना है कि इन फ्लैटों को ब्याज मुक्त करने के लिए झुग्गीवासी लगातार आंदोलन कर रहे हैं, मगर प्राधिकरण सुनने को तैयार नहीं है। उनका यह भी कहना है कि सेक्टर 122 में तैयार फ्लैटों का शीघ्र ही आवंटन कर दिया जाना चाहिए।
नोएडा। पहले नवादा और अब निठारी गांव में लगी आग झुग्गीवासियों के सपने को लील रही है। पिछले छह साल से चल रही झुग्गी पुनर्वास योजना अभी तक अपने अंजाम पर नहीं पहुंची। फ्लैट निर्माणाधीन है। इनके आवंटन में कुछ और माह लगेंगे।
झुग्गी पुनर्वास योजना की शुरुआत 2006 में सपा सरकार के कार्यकाल में हुई। कुछ आवंटियों को भूखंड का आवंटन पत्र भी थमा दिया गया, मगर सरकार बदलते ही योजना ठंडे बस्ते में डाल दी गई। इसके बाद दोबारा 2008-09 में सर्वे कराने के बाद झुग्गीवासियों के लिए पुनर्वास योजना प्रारंभ की गई। जिला प्रशासन, पुलिस व नोएडा प्राधिकरण की टीम ने संयुक्त रूप से सर्वे कर 11613 झुग्गीवासियों को चिह्नित किए। इनको फ्लैट देने की योजना बनाई गई।
सेक्टर-122 में झुग्गीवासियों के लिए फ्लैट बनाने का काम शुरू हुआ। पहले चरण में 3472 फ्लैट निर्माणाधीन हैं। इनकी कीमत फ्लोर के अनुसार तय की गई। भूतल पर बने फ्लैट की कीमत 5.80 लाख रुपये, प्रथम तल की 5.12 लाख रुपये, द्वितीय तल की 4.90 और तीसरे तल के फ्लैट की कीमत 4.50 रुपये तय की गई है। झुग्गीवासियों को यह कीमत बीस साल की किश्त में देने की छूट है, मगर फ्लैट कीमत पर पूरा ब्याज भी लगाने को कहा गया है। झुग्गीवासी फ्लैट के भुगतान को ब्याज मुक्त करने की मांग भी कर रहे हैं। योजना के प्रारंभ के समय फ्लैटों का आवंटन दिसंबर 2011 में करने की तैयारी थी। तय समय से एक साल अधिक बीत चुका है, मगर अब तक झुग्गीवासियों को फ्लैट आवंटित नहीं किया गया। प्राधिकरण दो से तीन माह और लगने की बात कह रहा है।
नोएडा झुग्गी-झोपड़ी सेवा उत्थान समिति संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष उदय सिंह का कहना है कि इन फ्लैटों को ब्याज मुक्त करने के लिए झुग्गीवासी लगातार आंदोलन कर रहे हैं, मगर प्राधिकरण सुनने को तैयार नहीं है। उनका यह भी कहना है कि सेक्टर 122 में तैयार फ्लैटों का शीघ्र ही आवंटन कर दिया जाना चाहिए।