{"_id":"22660","slug":"Noida-22660-73","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u092c\u0940\u0915\u0949\u092e: \u0921\u093f\u0917\u094d\u0930\u0940 \u0915\u0949\u0932\u0947\u091c \u0915\u0940 \u0915\u091f\u0911\u092b 76 \u092b\u0940\u0938\u0926\u0940","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
बीकॉम: डिग्री कॉलेज की कटऑफ 76 फीसदी
Noida
Updated Wed, 15 Aug 2012 12:00 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
नोएडा। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) ने लंबे इंतजार के बाद मंगलवार को बीकॉम की मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। शहर के डिग्री कॉलेज की कटऑफ 76.7 फीसदी पर रुकी है जो पिछले साल की तुलना में 9 फीसदी अधिक है। मेरिट जारी होने के बाद मंगलवार दोपहर को ही डिग्री कॉलेज में छात्रों की सूची चस्पा कर दी गई, जिसके दाखिले 16 अगस्त से होंगे। विश्वविद्यालय ने बीए और बीएससी की मेरिट लिस्ट में हुई गड़बड़ियों से सबक लेकर बीकॉम की मेरिट तैयार की है। मेरिट घोषित होने से एक दिन पहले भी विवि ने आवेदन पत्रों में संशोधन कराए थे। इसके बाद डिग्री कॉलेज की बीकॉम सामान्य श्रेणी की कट ऑफ 76.7 फीसदी, ओबीसी की 69 फीसदी, एससी की 66 फीसदी और एसटी की 45 रही है। पिछले साल डिग्री कालेज में बीकॉम के दाखिले सामान्य श्रेणी के लिए 67.4 फीसदी पर बंद हो गए थे। इसे देखते हुए इस साल बीकॉम मेरिट 9 फीसदी बढ़ गई है। विश्वविद्यालय द्वारा डिग्री कॉलेज की लिस्ट के आधार पर 16 अगस्त से दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। विवि की ओर से फिलहाल दाखिले 21 अगस्त तक के लिए आगे बढ़ा दिए गए हैं। बीकॉम मेरिट में जिन छात्रों के नाम नहीं आए हैं उन्हें अब खाली सीटों पर दूसरी लिस्ट का इंतजार करना पड़ेगा, जो अगस्त के अंत में जारी होगी। दूसरी ओर बीए-बीएससी में 50 फीसदी से ज्यादा सीटें भर गई हैं।
नोएडा। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) ने लंबे इंतजार के बाद मंगलवार को बीकॉम की मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। शहर के डिग्री कॉलेज की कटऑफ 76.7 फीसदी पर रुकी है जो पिछले साल की तुलना में 9 फीसदी अधिक है। मेरिट जारी होने के बाद मंगलवार दोपहर को ही डिग्री कॉलेज में छात्रों की सूची चस्पा कर दी गई, जिसके दाखिले 16 अगस्त से होंगे। विश्वविद्यालय ने बीए और बीएससी की मेरिट लिस्ट में हुई गड़बड़ियों से सबक लेकर बीकॉम की मेरिट तैयार की है। मेरिट घोषित होने से एक दिन पहले भी विवि ने आवेदन पत्रों में संशोधन कराए थे। इसके बाद डिग्री कॉलेज की बीकॉम सामान्य श्रेणी की कट ऑफ 76.7 फीसदी, ओबीसी की 69 फीसदी, एससी की 66 फीसदी और एसटी की 45 रही है। पिछले साल डिग्री कालेज में बीकॉम के दाखिले सामान्य श्रेणी के लिए 67.4 फीसदी पर बंद हो गए थे। इसे देखते हुए इस साल बीकॉम मेरिट 9 फीसदी बढ़ गई है। विश्वविद्यालय द्वारा डिग्री कॉलेज की लिस्ट के आधार पर 16 अगस्त से दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। विवि की ओर से फिलहाल दाखिले 21 अगस्त तक के लिए आगे बढ़ा दिए गए हैं। बीकॉम मेरिट में जिन छात्रों के नाम नहीं आए हैं उन्हें अब खाली सीटों पर दूसरी लिस्ट का इंतजार करना पड़ेगा, जो अगस्त के अंत में जारी होगी। दूसरी ओर बीए-बीएससी में 50 फीसदी से ज्यादा सीटें भर गई हैं।